झारखंड: पहले चरण की हाई प्रोफाइल सीटें, BJP के सामने किला बचाने की चुनौती

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 13 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को वोटिंग जारी है. इस चरण में बीजेपी के लिए जहां अपना किला बचाने की चुनौती है तो वहीं, कांग्रेस के लिए अपने खोए हुए जनाधार को वापस पाने की चुनौती है.

Advertisement
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास (फोटो-पीटीआई) झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास (फोटो-पीटीआई)

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

  • झारखंड में पहले चरण का मतदान
  • 13 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
  • बीजेपी के लिए किला बचाने की चुनौती
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 13 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को वोटिंग जारी है. इस चरण में बीजेपी के लिए जहां अपना किला बचाने की चुनौती है तो वहीं, कांग्रेस के लिए अपने खोए हुए जनाधार को वापस पाने की चुनौती है. इन सबके बीच कांग्रेस और बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है, जो अपनी-अपनी जीत के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.

लोहरदगा (एसटी): कांग्रेस के मौजूदा और पूर्व अध्यक्ष के बीच जंग

Advertisement

पहले चरण में सबसे रोचक मुकाबला लोहदरगा सीट पर है. यहां कांग्रेस के मौजूदा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के बीच सियासी संग्राम है. कांग्रेस से रामेश्वर उरांव मैदान में हैं तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे सुखदेव भगत ने पाला बदलकर बीजेपी से ताल ठोक दिया है. आजसू से नीरू शांति भगत किस्मत आजमा रही हैं, जो कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष कमल किशोर भगत की पत्नी हैं.

दिलचस्प बात यह है कि लोहरदगा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के दोनों उम्मीदवार ब्यूरोक्रेट्स रह चुके हैं. इस तरह से यह सीट दो राजनीतिक दलों से ज्यादा दो नौकरशाह के बीच भी मानी जा रही है. 2014 में इस सीट को आजसू के कमल किशोर भगत ने जीती थी, लेकिन उन्हें सजा हो जाने के चलते इस सीट पर उपचुनाव हुआ तो कांग्रेस के सुखदेव भगत जीतने में कामयाब रहे. इस बार उन्होंने पाला बदलकर बीजेपी का दामन थाम लिया है. ऐसे में देखना है कि इस हाई प्रोफाइल सीट पर कौन जीत का परचम लहराता है.

Advertisement

LIVE: झारखंड में जारी है पहले चरण का मतदान, पढ़ें अपडेट

भवनाथपुर: चेहरे वही, पार्टी नई

भवनाथपुर विधानसभा सीट पर दो परंपरागत प्रतिद्वंदी भानु प्रताप शाही और अनंत प्रताप देव के बीच कड़ा मुकाबला है. हालांकि दोनों प्रत्याशी नए दल के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही ताल ठोक रहे हैं तो एलजेपी से अनंत प्रताप देव मैदान में हैं. जबकि, कांग्रेस कांग्रेस से केपी यादव किस्मत आजमा रहे हैं. भानुप्रताप शाही झारखंड के बाहुबली माने जाते हैं और यह उनकी राजनीतिक तूती बोलती है. 2014 में भानु प्रताप शाही ने एजेएसएम के प्रत्याशी के तौर पर जीतकर विधायक पहुंचे थे, लेकिन बाद में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है. ऐसे में पार्टी ने उन पर दांव खेला है.

विश्रामपुर: मुकाबले में मंत्री महोदय

विश्रामपुर सीट पर मुकाबला दो पुराने दिग्गजों के बीच है. बीजेपी से दिग्गज नेता और ग्रामीण विकास मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी मैदान में है तो कांग्रेस से चंद्रशेखर दुबे किस्मत आजमा रहे हैं. जबकि, जेवीएम से अंजू सिंह मैदान में हैं. 2014 में बीजेपी के रामचंद्र चंद्रवंशी जीतकर मंत्री बने थे. रघुवर दास सरकार के मजबूत नेताओं में उनका नाम आता है, जिसके चलते यह सीट काफी हाई प्रोफाइल मानी जाती है.

Advertisement

लातेहार (एससी) :आमने-सामने दो योद्धा

लातेहार विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के आरक्षित हैं, लेकिन इस सीट पर दोनों पुराने चुनावी योद्धा ही आमने-सामने हैं. हालांकि दोनों ने इस बार दल बदलकर चुनावी मैदान में उतरे हैं. बीजेपी से प्रकाश राम चुनावी ताल ठोक रहे हैं. जबकि जेएमएम ने पूर्व शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम मैदान में उतरे हैं, जो कि पहले बीजेपी से विधायक रहे चुके हैं. इस बार उन्होंने प्रकाश राम के चलते पाला बदल लिया है. जबकि जेवीएम से अमर कुमार भोक्ता किस्मत आजमा रहे हैं. 2014 में इस सीट पर आजसू प्रकाश राम ने सियासी जंग फतह किया था, लेकिन चुनावी के बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है.

छतरपुर (एससी) :बीजेपी का अपने ही बागी से मुकाबला

छतरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और आजसू दोनों के प्रत्याशी आमने सामने हैं. इस सीट को लेकर दोनों दलों के बीच रिश्ते में खटास आई है. बीजेपी ने पुष्पा देवी को मैदान में उतारा है तो आजसू से राधाकृष्ण किशोर से चुनावी ताल ठोककर मुसीबत बढ़ा दी है. जबकि महागठबंधन की ओर से आरजेडी के विजय कुमार मैदान में उतरे हैं, जो कांग्रेस और जेएमएम के सहारे जीत की उम्मीद लगाए हुए हैं. बता दें कि 2014 में इस सीट पर बीजेपी के राधाकृष्ण किशोर कमल खिलाने में कामयाब हुए थे, लेकिन पार्टी ने इस बार उनका टिकट काट दिया तो आजसू के टिकट से टिकट लेकर मैदान में उतरे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement