क्या आपका बच्चा भी स्कूल जाने में तंग करता है?

अगर आपका बच्चा रोजाना स्कूल जाने में आपको परेशान करता है. आपको रोजाना अपने बच्चे को स्कूल भेजने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

अगर आपका बच्चा रोजाना स्कूल जाने में आपको परेशान करता है. आपको रोजाना अपने बच्चे को स्कूल भेजने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. तो इसके लिए अपने बच्चे को दोष न दें. कहीं न कहीं ये आपकी ही गलती है. एक ताजा अध्ययन में पता चला है कि पढ़ने की इच्छा का संबंध हमारे जींस से होता है.

रिसर्चरों ने पाया कि बच्चों में सीखने की 40 से 50 फीसदी आदतें उनके माता-पिता से उन्हें जींस के जरिए मिलती है. लंदन की गोल्डस्मिथ्स यूनिवर्सिटी और ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के मुताबिक पढ़ने की इच्छा हमारे जींस से प्रभावित होती है. ये अध्ययन यूके, कनाडा, जापान, जर्मनी, रूस और अमेरिका के 9 से 16 साल के 13 हजार से ज्यादा जुड़वां बच्चों पर किया गया.

Advertisement

रिसर्चरों ने बताया कि रिसर्च में मिले नतीजों से काफी चकित थे, जिसमें उन्होंने पाया कि जो जुड़वां बच्चे एक जैसे माहौल में रहे, उनके स्कूल और परिवार का माहौल एक जैसा मिला. तब भी उन्हें जेनेटिक फैक्टर ने ज्यादा प्रभावित किया. ओहियो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर स्टीफन पेट्रिल ने मुताबिक हमें इस नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए कि एक खराब शिक्षक या खुद बच्चा कक्षा में कम प्रेरणा के लिए जिम्मेदार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement