डेटिंग प्लान करने में पुरुषों से पीछे नहीं महिलाएं

डेटिंग की प्लानिंग करना अब सिर्फ लड़कों का काम ही नहीं रह गया है. एक शोध में सामने आया है कि महिलाएं भी ऑनलाइन डेटिंग प्लान करने में पुरुषों से पीछे नहीं है.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

डेटिंग की प्लानिंग करना अब सिर्फ लड़कों का काम ही नहीं रह गया है. एक शोध में सामने आया है कि महिलाएं भी ऑनलाइन डेटिंग प्लान करने में पुरुषों से पीछे नहीं है.

डेटिंग एप ट्रूलीमैडली ने डेटिंग की आदतों पर एक शोध किया. इसमें सामने आया कि 46 प्रतिशत महिलाओं को आगे बढ़कर डेट प्लान करने में खुशी है. वहीं, पुरुषों की संख्या 62 प्रतिशत रही.

Advertisement

ट्रूलीमैडली के सीईओ सचिन भाटिया ने कहा, 'हम देख रहे हैं कि जब बात ऑनलाइन डेटिंग की आती है तो महिलाओं में कोई झिझक नहीं है. बल्क‍ि, वह बढ़ चढ़कर पुरुषों से बात करने के लिए आगे आती हैं.'

रिचर्स में सामने आया है कि 53 प्रतिशत महिलाएं आज भी करियर के आगे एक अच्छे रिलेशनशिप को चुनती हैं. 48 प्रतिशत महिलाओं का कहना है कि वह पुरुषों की बुद्ध‍ि पहले देखती है और लुक्स बाद में. वहीं, 52 प्रतिशत पुरुष लुक्स से ज्यादा सफलता को महत्व देते हैं.

47 प्रतिशत पुरुष और 48 प्रतिशत महिलाओं का कहना है कि वह अपने पार्टनर के साथ फेसबुक पासवर्ड शेयर करती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement