नकल करते पकड़े जाने पर भारतीय छात्रा ने किया सुसाइड

दुबई में कथित तौर पर इमारत से कूदकर आत्महत्या करने वाली भारतीय छात्रा को उसके शिक्षक ने परीक्षा में नकल करते पकड़ा था. यह जानकारी दुबई पुलिस ने दी. 14 वर्षीया छात्रा का शव शुक्रवार को एक बांग्लादेशी क्लीनर को मिला था. उसी ने बाद में दुबई पुलिस को मामले की सूचना दी.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 18 फरवरी 2014,
  • अपडेटेड 4:50 AM IST

दुबई में कथित तौर पर इमारत से कूदकर आत्महत्या करने वाली भारतीय छात्रा को उसके शिक्षक ने परीक्षा में नकल करते पकड़ा था. यह जानकारी दुबई पुलिस ने दी. 14 वर्षीया छात्रा का शव शुक्रवार को एक बांग्लादेशी क्लीनर को मिला था. उसी ने बाद में दुबई पुलिस को मामले की सूचना दी.

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, किशोरी कथित तौर से यहां जुमैराह लेक्स टॉवर्स की 17वीं मंजिल से कूदी थी.शुरुआती जांच में पता चला कि घटना वाले दिन किशोरी को परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया था. शिक्षक ने उसे चेतावनी दी थी कि दोबारा ऐसा करने पर उसे स्कूल से निष्कासित कर दिया जाएगा.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया, 'लड़की के माता-पिता ने हमें बताया कि वह जब घर लौटी तो बहुत परेशान और घबराई हुई थी. नकल करने की बात पता चलने पर पिता ने भी उसे डांटा था. इसके बाद वह अपने कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया.'

परिवार को छात्रा की मौत का पता पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही चला. पुलिस ने शव को फोरेंसिक परीक्षण के लिए भिजवा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement