IAS की तैयारी कर रहे प्रेमी जोड़े का हाई वोल्टेज ड्रामा!

कानपुर के गोविन्द नगर में प्रेमी-प्रेमिका के बीच एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. प्रेमिका का आरोप है कि उसके प्रेमी ने अपने भाई के साथ मिलकर उस पर जानलेवा हमला किया. उसकी जमकर पिटाई करके फरार हो गया.

Advertisement
ज्योत्सना दीक्षित ज्योत्सना दीक्षित

aajtak.in

  • कानपुर,
  • 29 मई 2015,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

कानपुर के गोविन्द नगर में प्रेमी-प्रेमिका के बीच एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. प्रेमिका का आरोप है कि उसके प्रेमी ने अपने भाई के साथ मिलकर उस पर जानलेवा हमला किया. उसकी जमकर पिटाई करके फरार हो गया. पुलिस ने युवती तहरीर पर केस दर्ज करके उसे मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया. प्रेमी जोड़े दिल्ली में रहकर सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, नौबस्ता इलाके रहने वाली ज्योत्सना दीक्षित दिल्ली में आईएएस की तैयारी कर रही थी. वहां उसकी आशुतोष अवस्थी से दोस्ती हो गई. दोनों साथ ही पढ़ते थे. आशुतोष इंडियन एयर फोर्स में एलडीसी के पद पर तैनात है.

पीड़िता के मुताबिक, आशुतोष उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. शादी के लिए जोर देने पर उसने 15 लाख रुपये दहेज की डिमांड कर दी. इसके बाद ज्योत्सना ने विरोध किया और शादी से इंकार कर दिया. उसने इसके लिए पुलिस केस भी दर्ज करा दिया. इससे गुस्साया उसका प्रेमी अशुतोष उसे परेशान करने लगा. इससे तंग आकर वह अपने घर कानपुर चली आई.

ज्योत्सना ने बताया, 'कानपुर एसएसपी से मैंने आशुतोष की शिकायत की है. वह मुझे जान से मार देने की धमकी दे रहा है. मैं एसएसपी ऑफिस से घर जा रही थी. रास्ते में बारह देवी चौराहे से उसने मुझे जबरन अपनी कार में खींच लिया. गोविन्द नगर स्थित एक रिश्तेदार के घर के ले जाकर मुझे अपने छोटे भाई अमित के साथ मिलकर बहुत मारा. मेरे उपर गाड़ी चढ़ा दी.'

उसके मुताबिक, चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग इकठ्ठे हो गए. 100 नंबर पर कॉल करने पर पुलिस पहुंची. उससे पहले दोनों फरार हो गए. आशुतोष अब उससे जबरन शादी की बात कर रहा है, जबकि वह शादी नहीं करना चाहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement