उप्र: प्रेमी जोड़े ने धर्म बदल किया निकाह, परिवार से जान का खतरा

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के नौचंदी थानाक्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने इस्लाम धर्म कबूल कर निकाह कर लिया. प्रेमी जोड़े ने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए अब हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • मेरठ,
  • 27 मई 2015,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के नौचंदी थानाक्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने इस्लाम धर्म कबूल कर निकाह कर लिया. प्रेमी जोड़े ने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए अब हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

इस्लाम धर्म कबूल कर निकाह करने वाले प्रेमी युगल ने तर्क दिया है कि सम्मान और सुरक्षा के लिए उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन किया है. प्रेमी युगल ने इस संबंध में डीआईजी को भी पत्र भेजकर सुरक्षा की मांग की है.

Advertisement

नौचंदी थानाक्षेत्र के जयदेवीनगर निवासी कपिल कुमार का अपनी ही कॉलोनी में रहने वाली रेनू से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन उनके परिजन इसके खिलाफ थे. दोनों ने 11 मई को घर छोड़ दिया और दिल्ली आ गए, जहां दोनों एक मौलाना से मिले और अपना धर्म परिवर्तन कर लिया . इसके बाद दोनों ने नाम बदलकर: कपिल खान और रेनू खान रख लिया.

प्रेमी-प्रेमिका ने धर्म परिवर्तन कर निकाह तो कर लिया, लेकिन अब दोनों के सिर पर जान का खतरा मंडरा रहा है.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement