मुझे लगता है कि मैं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हूं: रोनाल्डो

रियल मेड्रिड के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का मानना है कि वह बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी से ज्यादा बेहतर खिलाड़ी हैं.

Advertisement
क्रिस्टियानो रोनाल्डो क्रिस्टियानो रोनाल्डो

अभिजीत श्रीवास्तव / IANS

  • मेड्रिड,
  • 02 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

रियल मेड्रिड के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का मानना है कि वह बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी से ज्यादा बेहतर खिलाड़ी हैं. स्पेन के एक स्पोटर्स न्यूज पेपर को एक इंटरव्यू में रोनाल्डो ने यह बात कही.

उन्होंने कहा, ‘अगर आप मेरे पिछले आठ सालों को देखें, तो मैं हमेशा शीर्ष पर रहा हूं. ऐसा करने वाले किसी अन्य खिलाड़ी का नाम बताइए.’

Advertisement

रोनाल्डो ने कहा, ‘कुछ लोगों का मानना है कि मेसी सबसे सर्वश्रेष्ठ हैं, लेकिन मेरा मानना है कि मैं सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हूं.’

पुर्तगाली खिलाड़ी ने कहा, ‘मुझे एक प्रतिद्वंद्वी की जरूरत होती है. यह खेल का हिस्सा है और मुझे 18-19 साल की उम्र से ही आलोचनाएं मिल रही हैं, लेकिन यह परेशान करने वाली नहीं है, यह तो मुझे प्रोत्साहित करती है.’

रोनाल्डो ने कहा की शीर्ष पर रहने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है, लेकिन उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि उन्हें उनके प्रयास के लिए दर्द से संघर्ष करना पड़ा था. रोनाल्डो ने कहा कि फुटबॉल उनका जीवन है और वह इसे सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.

इनपुटः IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement