कोरोना वायरस के चलते ना केवल बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्टर्स की फिल्मों की शूटिंग पर असर पड़ा है बल्कि रेस्टोरेंट्स, मॉल्स, कैफे जैसे स्पॉट्स भी बंद हो चुके हैं और कई एक्टर्स को इससे आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. हॉलीवुड के लोकप्रिय एक्टर और फिल्म एक्समैन में वुल्वेरिन की भूमिका निभाने वाले एक्टर ह्यू जैकमैन ने भी कोरोना वायरस के खतरे के चलते अपना कैफे बंद करने का फैसला किया है.
इंस्टाग्राम पर किया 'एक्समैन' एक्टर ने ये ऐलान
जैकमैन का ये कैफे न्यूयॉर्क में हैं. 17 मार्च को न्यूयॉर्क के मेयर ने एक एक्जक्यूटिव ऑर्डर के सहारे न्यूयॉर्क के रेस्टोरेंट्स, कैफे, पब और बार को बंद करने का फैसला लिया गया था और इस फैसले के बाद जैकमैन ने भी अपने कैफे को अस्थाई तौर पर बंद करने की घोषणा की है. जैकमैन के इस कैफे का नाम लाफिंग मैन है और उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है.
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में जैकमैन ने लिखा, हमने एक फैसला लिया है कि हम अपने कैफे को अस्थाई तौर पर बंद करने जा रहे हैं. हमें लगता है कि ये कैफे के स्टाफ और उससे जुड़ी कम्युनिटी की सुरक्षा के लिए सही फैसला होगा. मुझे लगता कि ये न्यूयॉर्क शहर के लिए भी अच्छा है. हम एक ऐसी जगह बनना चाहते हैं जहां लोग शानदार समय बिता सकें और हम किसी के लिए भी खतरा उत्पन्न करना नहीं चाहते हैं.
उन्होंने आगे लिखा, ये दुखदायी है कि अब आपको पर्सन टू पर्सन सर्व करना मुमकिन नहीं होगा लेकिन हम दूसरे तरीकों के सहारे एक दूसरे के काम आ सकते हैं. इस मुश्किल घड़ी में हमें एक दूसरे का ध्यान रखना है. हम पूरी दुनिया के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य, शांति, धैर्य और प्रेम के लिए कामना करते हैं.
aajtak.in