इस समय एक्समैन डेज ऑफ फ्यूचर पास्ट की टीम दुनिया भर में फिल्म का प्रचार कर रही है. इसी बीच एक्समैन और ह्यु जैकमैन के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है. स्क्रीन पर वॉल्वरिन का किरदार निभाने वाले जैकमैन इसके अगले दो पार्ट में वॉल्वरिन के किरदार में नजर आएंगे. इसके अलावा, तीसरे पार्ट की बात की जा रही है उसमें भी वे नजर आ सकते हैं.
पहले यह संदेह जताया जा रहा था कि वे लंबे समय तक इस कैरेकटर को नहीं निभाएंगे. एक्समैन के प्रमोशन के दौरान जैकमैन ने कहा, 'पहले यह सब करना फिजिकली काफी मुश्किल लगता है लेकिन एक बार आप काम करना शुरू कर देते हैं, सब आसान होने लगता है और आप कर लेते हैं.' एक्समैन का ताजा पार्ट 23 मई को रिलीज हो रहा है.
aajtak.in