तीन और फिल्मों में वॉल्वरिन बनेंगे ह्यु जैकमैन

एक्समैन और ह्यु जैकमैन के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है. स्क्रीन पर वॉल्वरिन का किरदार निभाने वाले जैकमैन इसके अगले दो पार्ट में भी वॉल्वरिन के किरदार में नजर आएंगे.

Advertisement
ह्यु जैकमैन ह्यु जैकमैन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2014,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

इस समय एक्समैन डेज ऑफ फ्यूचर पास्ट की टीम दुनिया भर में फिल्म का प्रचार कर रही है. इसी बीच एक्समैन और ह्यु जैकमैन के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है. स्क्रीन पर वॉल्वरिन का किरदार निभाने वाले जैकमैन इसके अगले दो पार्ट में वॉल्वरिन के किरदार में नजर आएंगे. इसके अलावा, तीसरे पार्ट की बात की जा रही है उसमें भी वे नजर आ सकते हैं.

Advertisement

पहले यह संदेह जताया जा रहा था कि वे लंबे समय तक इस कैरेकटर को नहीं निभाएंगे. एक्समैन के प्रमोशन के दौरान जैकमैन ने कहा, 'पहले यह सब करना फिजिकली काफी मुश्किल लगता है लेकिन एक बार आप काम करना शुरू कर देते हैं, सब आसान होने लगता है और आप कर लेते हैं.' एक्समैन का ताजा पार्ट 23 मई को रिलीज हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement