हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में अंधविश्वास का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बेटे ने अपने मृत पिता की आत्मा को बुलाने के लिए तीन साथियों के साथ मिलकर नग्न नाच किया. आस-पास के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को उसके साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया.
हैरान करने वाली यह वारदात ऊना के दौलतपुर इलाके की है. जहां 16 दिन पहले गांव में एक शख्स की मौत हो गई थी. बीते सोमवार को मृतक के परिवार ने पूजन कराया. जिसमें उसके रिश्तेदार और जान पहचान वाले शामिल हुए थे. शाम को अनुष्ठान खत्म हो जाने के बाद सभी मेहमान अपने घरों को लौट गए.
इसके बाद मृतक के बेटे ने कुछ लोगों के साथ मिलकर अपने घर पर देर रात माता की चौकी लगाई. फिर वहीं बैठकर मीट खाया. शराब पी. यहां तक तो मामला फिर भी शांत था. लेकिन इसके बाद मृतक के बेटे ने अचानक अपने सारे कपड़े उतार दिए. उसके साथियों ने भी ऐसा ही किया. फिर वे चारों नग्न होकर नाचने लगे.
उन्हें इस हाल में देखकर किसी ने टोका तो मृतक के बेटे ने बताया कि वह अपने पिता की आत्मा को बुलाने के लिए विशेष प्रकार की पूजा अर्चना कर रहे हैं. इसी लिए नाच रहे हैं. जब वे चारों नहीं माने तो आस-पास के लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दे दी.
सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पहले सभी आरोपियों को अस्पताल ले जाकर उनका मेडिकल कराया. इसके बाद आगे की कार्रवाई की गई.
ऊना के पुलिस उपाधीक्षक ए. मनोज जम्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी आरोपियों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. तफ्तीश के दौरान तंत्र मंत्र और अंधविश्वास का मामला निकलकर सामने आया है. हालांकि अभी पुलिस छानबीन कर रही है.
परवेज़ सागर