भीषण गर्मी और लू से मरने वालों की संख्या हुई 2005

देश के कई हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने से मरने वालों का आंकड़ा शुक्रवार को 2005 हो गया. झारखंड का पलामू आज सबसे गर्म स्थान रहा और यहां का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2015,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST

देश के कई हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने से मरने वालों का आंकड़ा शुक्रवार को 2005 हो गया. झारखंड का पलामू आज सबसे गर्म स्थान रहा और यहां का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लू से मरने वाले लोगों की संख्या का बढ़ना जारी है. दोनों राज्यों में मिलाकर कुल 1979 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार से अब तक आंध्र प्रदेश में 156 और तेलंगाना में 49 और लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

ओडिशा में विशेष राहत आयुक्त कार्यालय को 108 कथित गर्मी से मरने वाले लोगों की सूचना प्राप्त हुई थी, लेकिन सिर्फ 17 लोगों की मौत की ही पुष्टि की गई है. अन्य मौत के मामलों की जांच की जा रही है. इसके अलावा गुजरात से सात और दिल्ली से दो लोगों के लू से मरने की खबर है.

दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, झारखंड और राजस्थान में गर्म हवाओं का प्रकोप जारी है. झारखंड के पलामू में पारा 47 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा. इसके अलावा ओडिशा के भवानीपटना में तापमान 45.5 डिग्री, राजस्थान के कोटा में 44.6 डिग्री और जयपुर में 43.9 डिग्री सेल्सियस रहा.

दिल्ली में शुक्रवार को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब, हरियाणा में तापमान 40-44 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा. आंध्र प्रदेश में आज लू से मरने वालों की संख्या 1490 पहुंच गई है. तेलंगाना में गुरुवार तक लू से मरने वालों की संख्या 440 थी, जो आज बढ़कर 489 हो गई.

Advertisement

तेलंगाना में अब तक नलगोंडा जिले में 126 लोग मारे गए हैं. इसके अलावा करीमनगर में 95, खम्माम में 92 और महबूबनगर में 37 लोगों की मृत्यु हो गई है. मेढक और रांगा रेड्डी जिलों में 35-35 लोग मारे गए हैं. लू ने आदिलाबाद में 22, वारंगल में 20, निजामाबाद में 17 और हैदराबाद में 10 लोगों की जान ले ली.

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अभी लू का प्रकोप जारी रहेगा ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त ने एक बयान में बताया, 'गर्मी से मरने वाले 17 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि अन्य 21 की मौत अन्य कारणों से हुई. इसके अलावा जिलाधिकारियों द्वारा 70 अन्य मौत के मामलों की जांच की जा रही है.' मौसम विभाग ने ओडिशा में प्रचंड गर्म हवाओं के चलने का अंदेशा जताया है. तटीय क्षेत्र में एक-दो स्थानों पर 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चलने का अनुमान है.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement