गर्मी के कहर से उत्तर भारत का निकला दम, मरने वालों की संख्या 1400 के पार

बर्दाश्त से बाहर गर्मी के प्रचंड कहर से पूरे उत्तर भारत का दम निकला जा रहा है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आसमान से आग बरसना जारी है और देशभर में अब तक सूर्य के प्रकोप से 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

बर्दाश्त से बाहर गर्मी के प्रचंड कहर से पूरे उत्तर भारत का दम निकला जा रहा है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आसमान से आग बरसना जारी है और देशभर में अब तक सूर्य के प्रकोप से 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

देश के कई हिस्से भीषण लू की चपेट में हैं. सबसे ज्यादा लोगों की मृत्यु आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में हुई है. लू से मरने वालों की कुल संख्या 1412 तक पहुंच गई है, जबकि सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मौत का आंकड़ा 1360 तक पहुंच गया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में लू से मरने वालों की संख्या 1020 हो चुकी है. तेलंगाना में भी 340 लोग लू की चपेट में आकर मारे जा चुके हैं. तेलंगाना में मंगलवार-बुधवार तक 74 और आंध्र प्रदेश में 168 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

दिल्ली में भी दो की मौत
इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दक्षिणी इलाके में भी लू से दो लोगों की मौत हो जाने की खबर है. हैदराबाद में मौसम विभाग के निदेशक वाईके रेड्डी ने बताया कि तेलंगाना में अगले दो दिन और तटीय आंध्र प्रदेश में तीन दिन और तेज गर्म हवाएं चलेंगी. उन्होंने बताया कि ज्यादा देर गर्मी में बाहर रहने की वजह से यह मौत हो सकती है.

दूसरी ओर, मैदानी भागों में उत्तर प्रदेश में बुधवार को आगरा सबसे गर्म रहा और यहां का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में भी तापमान 41 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है और दोनों राज्य में गर्म हवाओं का प्रकोप जारी है.

आंध्रप्रदेश में प्रकाशम जिले में सबसे ज्यादा कुल 202 लोग लू की वजह से मारे गए हैं. इसके अलावा गुंटूर जिले में 130, विशाखापत्तनम में 112, विजयनगर में 78 और नेल्लोर में 74 लोग मारे गए हैं. रेड्डी ने कहा कि सरकार ने चिकित्सकों को लू से पीड़ित लोगों को चिकित्सीय सहायता मुहैया कराने के लिए सजग रहने को कहा है.

Advertisement

तेलंगाना राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य के नलगोंडा जिले में सबसे ज्यादा 99 लोग मारे गए हैं. इसके अलावा खम्मम में 72, करीमनगर में 45 और महबूबनगर में 37 लोगों की मृत्यु हो गई है. ओडिशा में लू के कारण 43 और गुजरात में सात लोगों की मृत्यु होने की खबर है.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement