'ढिश्कियाऊं' में हरमन बवेजा के जोरदार स्टंट

अपने करियर को बचाने के लिए जी-जान से जुटे हरमन बवेजा अपनी अगली फिल्म "ढिश्कियाऊं" को लेकर कुछ ज्यादा ही संजीदा नजर आ रहे हैं. वे फिल्म में गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं. 

Advertisement
एक्शन सीन करते हरमन बावेजा एक्शन सीन करते हरमन बावेजा

नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2014,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST

अपने करियर को बचाने के लिए जी-जान से जुटे हरमन बवेजा अपनी अगली फिल्म 'ढिश्कियाऊं' को लेकर कुछ ज्यादा ही संजीदा नजर आ रहे हैं. वे फिल्म में गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं. इस किरदार के लिए उन्होंने जी-तोड़ मेहनत की है. ढिश्कियाऊं के स्टंट्स दक्षिण के जाने-माने स्टंट डायरेक्टर 'पी.के'  ने डायरेक्ट किए हैं और यह भी बता दें कि फिल्म के सारे स्टंट्स हरमन ने खुद ही किए हैं.

हरमन कहते हैं, 'मुझे स्टंट करते समय काफी अच्छा लगा, इससे मुझे एक नया जोश मिला है, बिल्डिंग के पांचवीं मंजिल से जंप करना था और वह स्टंट खुद से ही किया. यह काफी रिस्की था. चलती कार से कूदना और 12 फुट ऊंची दीवार से कूदना भी मैंने खुद ही किया.' खास यह कि यह सब करते हुए वे कई बार जख्मी भी हुए लेकिन बर्फ लगाकर फिर से स्टंट पर जुट जाते थे. देखें उनकी यह मेहनत क्या रंग लाती है. फिल्म को शिल्पा शेट्टी ने प्रोड्यूस किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement