कुत्ते को बचाने गई महिला को वकील ने बेरहमी से मारा, बनाया वीडियो

गुड़गांव में पालतू कुत्ते को पिटने से बचाना एक महिला को भारी पड़ गया. महिला ने जब अपने कुत्ते और नौकर को पिटने से बचाने की कोशिश की, तब आरोपियों ने महिला की भी रॉड से पिटाई शुरू कर दी. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने पिटाई करने के साथ उसके कपड़े फाड़ कर उसका वीडियो भी बनाया.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • गुड़गांव,
  • 11 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

गुड़गांव में पालतू कुत्ते को पिटने से बचाना एक महिला को भारी पड़ गया. महिला ने जब अपने कुत्ते और नौकर को पिटने से बचाने की कोशिश की, तब आरोपियों ने महिला की भी रॉड से पिटाई शुरू कर दी. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने पिटाई करने के साथ उसके कपड़े फाड़ कर उसका वीडियो भी बनाया.

पीड़ित महिला इस वक्त गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है जबकि आरोपी अपने साथियों के साथ फरार है. महिला का पति सुरेश यादव मारुति कंपनी में जीएम है. सुरेश ने कहा कि घर के दो पालतू कुत्तों को नौकर घुमाने बाहर ले गया था. लेकिन उनके घर के पड़ोस में रहने वाले एक वकील और उसके साथियों ने कुत्ते और नौकर की पिटाई करना शुरू कर दिया.

Advertisement

सुरेश ने कहा, इस बारे में जब महिला को पता चला तो वो उसे बचाने के लिए गई लेकिन आरोपियों ने महिला के कपड़े फाड़कर उसे पीटना शुरू कर दिया. आरोपियों ने महिला के कपड़े फाड़कर मोबाइल से उसका वीडियो भी बनाया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी वकील और उसके साथियों की तलाश कर रही है.

इस मामले में चौकाने वाली बात यह है कि आरोपी वकील खुद भी हॉस्पिटल में एडमिट हुआ और बाद में थाने भी पंहुचा लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया. जिसके बाद वकील अपने घर को ताला लगा कर फरार हो गया है.

पीड़िता के पति का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से आरोपी फरार होने में कामयाब हुआ. इसलिए पुलिस के लापरवाह अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. आरोपी के थाने में पहुंचने के बाद भी गिरफ्तार नहीं किए जाने पर पुलिस ने कुछ भी बोलने से इनकार किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement