दिल्ली: 19 साल की लड़की ने पानी समझकर पिया तेज़ाब, अस्पताल में मौत

दिल्ली के उस्मानपुर इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे एक लड़की ने पानी समझकर तेजाब पी लिया और उसकी मौत हो गई.

Advertisement
लड़की की फाइल फोटो (aajtak.in) लड़की की फाइल फोटो (aajtak.in)

सना जैदी / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके के ब्रह्मपुरी में एक 19 साल की लड़की ने पानी समझकर तेजाब पी लिया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.  

ब्रह्मपुरी में रहने वाली 19 साल की पुष्पा शुक्रवार की शाम जब अपने काम से वापस घर लौटी तो थकी हुई थी. पुष्पा को प्यास लगी तो उसने घर में रखी बोतल को उठाकर पानी समझकर पी लिया. उस बोतल के अंदर पानी नहीं बल्कि तेजाब था. पुष्पा ने जैसे ही बोतल को वापस रखा तो उसके पेट मे जलन होने लगी और वो जोर-जोर से चिल्लाने लगी.

Advertisement

परिजन उसे तुरन्त अस्पातल ले गए जहां उसे भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरन पुष्पा की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मामले की जांच में जुटी है.  बता दें कि पुष्पा गांधी नगर में कपड़े के शोरूम में काम करती थी.  

इस  घटना से परिवार को झटका लगा है और परिजन पूरी तरह टूट गए हैं.  पुष्पा के परिवार में मातम का माहौल है. इस घटना से साफ है कि आज के समय में लोग इतने लापरवाह होते जा रहे हैं कि उन्हें घर मे रखी चीजों के बारे में भी पता नहीं होता और लापरवाही की वजह से जान गवां देते  हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement