जार्ज बेली होंगे आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान जार्ज बेली सातवें इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब की अगुवाई करेंगे. किंग्स इलेवन पंजाब ने दायें हाथ के इस बल्लेबाज को इस साल नीलामी में 3.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.

Advertisement

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 18 मार्च 2014,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान जार्ज बेली सातवें इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब की अगुवाई करेंगे. किंग्स इलेवन पंजाब ने दायें हाथ के इस बल्लेबाज को इस साल नीलामी में 3.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.

बेली ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि मैं इस सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब की अगुवाई करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं और काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उम्मीद है कि मैं फ्रेंचाइजी और उसके प्रशंसकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरूंग. मैं टीम के कुछ बेहतरीन क्रिकेटरों के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हूं.

Advertisement

टीम के कोच संजय बांगड़ ने कहा कि बेली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान के रूप में अपनी क्षमता साबित कर दी है. फ्रेंचाइजी में वह पसंदीदा नाम थे और हमें उम्मीद है कि उनका अनुभव इस सत्र में टीम को सफलता दिलाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement