अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के महाराष्ट्र स्थित सेट पर आग लग गई. बताया जा रहा है कि पूरा सेट जलकर राख हो गया है. कैमरा व प्रोडक्शन से जुडे़ अन्य उपकरण भी जल गए हैं.
'केसरी' में ऐसे दिखेंगे अक्षय कुमार, लड़ेंगे 10 हजार अफगानियों से
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के वाई में चल रही फिल्म की शूटिंग के दौरान भीषण आग लग गई. हालांकि इस एक्सीडेंट में अक्षय कुमार समेत यूनिट के सभी सदस्य सकुशल हैं, लेकिन सेट का बड़ा नुकसान हो गया है. शूटिंग के दौरान युद्ध सीन फिल्माया जा रहा था. फिल्म की सिर्फ दस दिन की शूटिंग बची थी.
केसरी के सेट पर अक्षय के साथ हादसा, लेकिन शूटिंग जारी रखेंगे
बता दें कि इस फिल्म में अक्षय एक सरदार की भूमिका में हैं. ये चर्चित सारागढ़ी की लड़ाई पर है, जो 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की एक छोटी-सी टुकड़ी और अफगानी सेना के बीच हुई थी. इस लड़ाई में ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हजार की तादाद वाली अफगानी सेना का मुकाबला किया था. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी.
कुछ दिन पहले एक्शन सीन फिल्माते वक्त अक्षय के साथ हादसा हो गया था, जिसमें वे चोटिल हो गए. उन्हें आराम की सलाह दी गई, लेकिन उन्होंने मुंबई लौटने से इंकार कर दिया था.
महेन्द्र गुप्ता