FIFA World Cup: इंग्लैंड को मात देकर बेल्जियम ने तीसरे स्थान पर किया कब्जा

बेल्जियम ने फीफा वर्ल्ड कप के तीसरे स्थान के मैच में इंग्लैंड को 2-0 से हरा दिया.

Advertisement
England vs Belgium England vs Belgium

तरुण वर्मा

  • मॉस्को,
  • 14 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

बेल्जियम ने शनिवार को सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप के तीसरे स्थान के मैच में इंग्लैंड को 2-0 से हरा दिया. दोनों टीमें एक समय खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही थीं, लेकिन सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से इन दोनों के लिए तीसरे स्थान का मैच सबसे बड़ा मैच बन गया था, जहां बेल्जियम को सफलता हाथ लगी.

Advertisement

बेल्जियम शुरू से ही आक्रामक थी और उसने इंग्लैंड के डिफेंस तथा अटैक को कमजोर कर रखा था. बेल्जियम ने चौथे मिनट में ही गोल कर इंग्लैंड को सकते में डाल दिया.

उसके लिए यह करिश्मा वापसी कर रहे थॉमस म्यूनिएर ने किया. थॉमस पहले सेमीफाइनल मैच में बाहर थे. उन्होंने यह गोल नासेर चाडली द्वारा बाई तरफ से दिए लो क्रास पास पर किया.

थॉमस गोल के सामने ही खड़े थे. उन्होंने बड़ी आसानी से गेंद को नेट में डाल अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया. 12वें मिनट में बेल्जियम ने अपनी बढ़त को दोगुना कर लिया होता, लेकिन इंग्लैंड के गोलकीपर जॉर्डन पिकफोर्ड ने केविन डी ब्रूने के शॉट को शानदार तरीके से बचाते हुए गोल नकार दिया.

बेल्जियम लगातार आक्रमण कर रही थी और इंग्लैंड पर दबाव बना रही थी. इसी बीच 23वें मिनट में रहीम को मौका मिला था कि वह इंग्लैंड के लिए बराबरी का गोल कर दें. हालांकि वह चूक गए. 35वें मिनट में बेल्जियम को पहला कॉर्नर मिला. यहां टोबी एल्डरवीरेल्ड गेंद को ऊपर खेल बैठे.

Advertisement

पहले हाफ में इंग्लैंड ने गेंद तो अपने पास ज्यादा रखी, लेकिन वह गोल करने के मौके नहीं बना पाई और जो मौके उसके हाथ आए भी, उन्हें वह फीनिश नहीं दे पाई. पहले हाफ की यह कहानी दूसरे हाफ में भी जारी रही.

इंग्लैंड के खिलाड़ी चाहे वह हैरी केन हों, जेसे लिंगार्ड हों, कीरान ट्रिपिर हों या मार्कस रेशफोर्ड, सभी मौकों को अंजाम तक नहीं पहुंचा पा रहे थे. इंग्लैंड को कुछ कॉर्नर भी मिले, जो उसने जाया कर दिए.

किसी तरह 70वें मिनट में एरिक डाएर ने रैशफोर्ड के साथ मिलकर एक मूव बनाया, जो ऑफ साइड करार दे दिया गया. तीन मिनट बाद डाएर ने एक और मूव बनाया और गेंद ट्रिपिर की मदद से लिंगार्ड के पास पहुंचा दी, जो उसे बार के ऊपर से खेल बैठे.

इंग्लैंड का अटैक तो कमजोर था ही साथ ही उसका डिफेंस भी काम नहीं कर पा रहा था. हालांकि उनके गोलकीपर पिकफोर्ड ने 80वें मिनट में शानदार बचाव कर बेल्जियम को दूसरा गोल नहीं करने दिया. इस मिनट में डी ब्रूने ने गेंद ईडन हेजार्ड को दी, जिन्होंने म्यूनिएर को पास दिया. म्यूनिएर का शानदार शॉट पिकफोर्ड ने डाइव मार कर रोक लिया.

पिकफोर्ड हालांकि 82वें मिनट में गोल होने से नहीं रोक पाए. इस बार हेजार्ड ने डी ब्रूने से मिली गेंद को नेट में डाल बेल्जियम को 2-0 से आगे कर दिया. मैच का नतीजा भी यही रहा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement