महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद गुरुवार को शिवसेना ने भी अपना विधायक दल का नेता चुन लिया है. हैरानी की बात रही कि आदित्य ठाकरे की जगह अप्रत्याशित रूप से पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे को शिवसेना ने अपना नेता चुना. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि बैठक में आदित्य ठाकरे को विधायक दल का नेता चुना जाएगा. यही नहीं जानकारी के मुताबिक बैठक में युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने खुद एकनाथ शिंदे के नाम का प्रस्ताव रखा था.
लगातार चौथी बार विधायक चुने गए एकनाथ शिंदे
आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. एकनाथ ठाणे के कोपरी-पंचपखाड़ी निर्वाचन क्षेत्र से एक बार फिर विधायक चुने गए हैं. बता दें कि एकनाथ शिंदे इससे पहले इसी विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार 2004, 2009 और 2014 में शिवसेना के टिकट पर विधायक चुने गए हैं. विधायक चुने जाने से पहले एकनाथ शिंदे ठाणे महानगर पालिका में दो कार्यकाल तक नगर सेवक भी रह चुके हैं.
एकनाथ कभी थे एक ऑटो रिक्शा चालक
एकनाथ का जन्म 9 फरवरी 1964 को महाराष्ट्र में हुआ था. एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सतारा जिले में पहाड़ी जवाली तालुका से आते हैं. ठाणे शहर में आने के बाद, उन्होंने 11वीं कक्षा तक मंगला हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज, ठाणे से पढ़ाई की. इसके बाद आजीविका चलाने के लिए वह ऑटो रिक्शा चलाने लगे. एकनाथ ठाणे के वागले एस्टेट इलाके के निवासी हैं.
ठाणे में बोलती है शिंदे की तूती
मुंबई से सटे ठाणे जिले में शिंदे की तूती बोलती है. जिले में शिंदे का प्रभाव कुछ ऐसा है कि लोकसभा चुनाव हो या निकाय चुनाव हमेशा इनका उम्मीदवार ही चुनाव जीतता है. एकनाथ के बेटे श्रीकांत शिंदे भी शिवसेना के ही टिकट पर कल्याण सीट से सांसद चुनकर लोकसभा पहुंचे हैं.
ऐसा रहा है शिंदे का राजनीतिक सफर
2004: महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए
2009: महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए
2014: महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए
अक्टूबर 2014-दिसंबर 2014: महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता
2014: महाराष्ट्र राज्य सरकार में PWD के कैबिनेट मंत्री के रूप में नियुक्त
2018: शिवसेना के नेता के रूप में नियुक्त
2019: कैबिनेट मंत्री सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री (महाराष्ट्र सरकार)
31 अक्टूबर 2019: गुरुवार के दिन विधानसभा में शिवसेना का नेता चुना गया
कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह