असम में भूकंप के जोरदार झटके, शनिवार रात से 10 बार डोली धरती

नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के ठीक दो महीने बाद धरती एक बार फिर से कांपी है. रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे असम के बासुगांव में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2015,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के ठीक दो महीने बाद धरती फिर कांपी है. रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे असम के बासुगांव में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई है. भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 10 किमी नीचे बताया जा रहा है. हालांकि भूकंप के कारण अभी त‍क किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. झटकों का असर भूटान, बांग्लादेश, नेपाल में भी हुआ.

Advertisement

शनिवार रात 12 बजे से लेकर रविवार सुबह 7 बजे तक कुछ क्षेत्रों में भूकंप के 10 झटके आए हैं. असम के बाद सबसे ताजा झटका अमेरिका के ओकलाहोम में आया है. यहां सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर 3.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

और कहां-कहां डोली धरती...
शनिवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे दक्षि‍ण प्रशांत महासागर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके बाद पापुआ न्यू गिनी में दो बार भूकंप से धरती डोली. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.9 और 4.5 मापी गई. सुबह चार बजे से लेकर 7:05 बजे तक अमेरिका के ओकलाहोम में कुल तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इनमें दो बार भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई.

इसके अलावा मॉरिशस में 4.9 और करमाडेक आईलैंड में 4.7 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement