गंगाराम के डॉक्टरों ने निकाली दुनिया की सबसे बड़ी किडनी, वजन 2.75 किलो

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों ने पिछले महीने मरीज के पेट से एक 2.75 किलो की किडनी निकाली. वह मरीज autosomal dominant polycystic नामक किडनी की बीमारी से ग्रसित था.

Advertisement
सर गंगाराम अस्पताल सर गंगाराम अस्पताल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों ने पिछले महीने मरीज के पेट से एक 2.75 किलो की किडनी निकाली. वह मरीज autosomal dominant polycystic नामक किडनी की बीमारी से ग्रसित था. किडनी का आकार 33 X 20 X 20 सेंटीमीटर था. इसके ठीक एक हफ्ते बाद ही उसकी दूसरी किडनी भी निकाली गई जिसका वजन भी 2.5 किलो था.

गंगाराम के कंसल्टेंट यूरोलॉजिकल सर्जन डॉक्टर मनु गुप्ता ने बताया, ‘दुनिया में अभी तक इतनी बड़ी किडनी निकालने का मामला सामने नहीं आया था. यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है. गिनीज बुक में सबसे बड़ी निकाली गई किडनी का वजन 2.15 किलो दर्ज है. यही हमारे इस दावे का आधार है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘ये किडनी भी भारत में ही निकाला गया था. 2011 में महाराष्ट्र में निकाले गए उस किडनी का आकार 33.72 X 14.14 X 15.05 सेंटीमीटर था.’

गंगाराम में पिछले महीने इलाज के लिए आया यह मरीज किडनी निष्क्रियता की पुरानी बीमारी, पेशाब में खून और बहुत ज्यादा बुखार से ग्रसित था.

इसकी सर्जरी करने वाले डॉक्टर गुप्ता ने कहा, ‘हमारे लिए यह पूरी प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण थी. सामान्य किडनी का वजन लगभग 130 ग्राम होता है. जबकि इसकी किडनी का वजन 2.75 किलो हो गया था जो कि सामान्य से 20 गुना अधिक है. साथ ही यह आंतों की बीच उलझा हुआ था.’

उन्होंने बताया, ‘हमें इस किडनी को निकालने में लगभग तीन घंटे का वक्त लगा. इसका दूसरा किडनी भी 2.5 किलो का था जिसे हमने एक हफ्ते बाद निकाला. कुल मिलाकर मरीज के शरीर में 5 किलो का अतिरिक्त वजन मौजूद था.’

Advertisement


कंसल्टेंट नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ विनांत भार्गव ने आगे बताया, ‘ऐसी स्थितियों में कभी कभी किडनी का पूर्व प्रत्यारोपण आवश्यक होता है. मरीज का किडनी प्रत्यारोपण किया जाना अभी बाकी है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement