दीया मिर्जा के रोने का उड़ा था मजाक, एक्ट्रेस ने कहा- इसे दिल होना कहते हैं...

पिछले दिनों जयपुर लिट्रेचर फेस्ट‍िवल में मौसम में आ रहे बदलावों को लेकर बात करते हुए एक्ट्रेस दीया मिर्जा रो पड़ी थीं. इस पर ट्रोलर्स ने इसे ड्रामा कहकर दीया को ट्रोल किया था.

Advertisement
दीया मिर्जा दीया मिर्जा

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

पिछले दिनों जयपुर लिट्रेचर फेस्ट‍िवल में मौसम में आ रहे बदलावों को लेकर बोलते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा रो पड़ी थीं. इस पर ट्रोलर्स ने कहा था कि दीया का रोना महज एक ड्रामा है. इस मामले पर दीया ने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

दीया मिर्जा ने ड्रामा कहने वाले कुछ ट्रोलर्स को ये जवाब दिया है. उन्होंने कहा, 'इसे दिल होना कहते हैं. कभी कोश‍िश करें. ये आपको भी किसी सॉल्यूशन का हिस्सा बनने देता है.' वहीं एक और ट्रोलर को जवाब देते हुए दीया ने लिखा, 'हमारे आंसू हमारे होते हैं. लेकिन हमारे एक्शन और भी लोगों को साथ जोड़ते हैं और यह एक बहुत बड़ी बात है.'

Advertisement

लिट्रेचर फेस्ट‍िवल में दीया ने कही ये बात

बता दें 28 जनवरी को जयपुर में लिट्रेचर फेस्ट‍िवल का आयोजन किया गया था. इस मौके पर मौसम में आ रहे बदलावों को लेकर बात करते करते दीया रो पड़ीं. उन्होंने कहा, 'तमाशाई की तरह खड़े रहकर अफसोस मत करो. अपने आंसू बहाने से मत डरो. इसे महसूस करें. हर चीज को पूरी तरह से महसूस करें. ये अच्छी बात है. इससे हमें मजबूत बनाता है. ये कोई परफॉर्मेंस नहीं है.'

ट्रोलर्स ने दीया को कहा सस्ती ग्रेटा थनबर्ग

इसके कुछ देर बाद ही दीया मिर्जा न सिर्फ ट्विटर पर ट्रेंड होने लगीं बल्कि ढेरों यूजर्स ने उनके लिए नेगेटिव ट्वीट्स करने शुरू कर दिए. लोगों ने पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग का जिक्र करते हुए दीया के खिलाफ ढेरों ट्वीट्स किए. एक यूजर ने उन्हें सस्ती ग्रेटा थनबर्ग कहा तो दूसरे ने लिखा, "हालांकि ये अफसोस उन्हें उस वक्त नहीं होता है, जब वह अपनी डीजल SUV में बैठ कर यहां से वहां सफर करती हैं."

Advertisement

दीया अक्सर पर्यावरण को लेकर जगारूकता कैंपेंस में भाग लेती रहती हैं. हाल ही में वे मुंबई सी-बीच की सफाई में हाथ बंटाते हुए नजर आई थीं.     

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement