BJP-TMC की झड़प में देसी बम का इस्तेमाल, दो घायल

दो राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता भिड़े और इस कदर भिड़े कि देसी बम का इस्तेमाल हो गया. ये पार्टियां हैं केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी और बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी). झड़प का स्थान, पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले का साल्किया.

Advertisement
BJP TMC clash BJP TMC clash

aajtak.in

  • हावड़ा,
  • 24 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

दो राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता भिड़े और इस कदर भिड़े कि देसी बम का इस्तेमाल हो गया. ये पार्टियां हैं केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी और बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी). झड़प का स्थान, पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले का साल्किया.

पुलिस ने बताया कि इलाके में एक बैठक के दौरान दोनों दलों में झड़प हुई और बम धमाका हुआ. लोग अपनी जान बचाने के लिए भागे. झड़प में दो लोग घायल हो गए. बम किस ओर से फेंका गया इसकी पुलिस की ओर से पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है.

Advertisement

बीजेपी की हावड़ा जिला इकाई की युवा शाखा के अध्यक्ष उमेश राय ने बताया कि 30 नवंबर को कोलकाता में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की रैली होनी है. इसी के लिए पार्टी की बैठक चल रही थी. तभी अचानक तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बीजेपी समर्थकों पर एक बम फेंका. इसमें दो बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए. राय के मुताबिक, कुछ अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement