देश में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है. राज्य में इस खतरनाक वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हजार के पार पहुंच चुकी है. अकेले मुंबई में ही केस की संख्या 10 हजार से अधिक है. इस बीच मुंबई के सायन हॉस्पिटल से विचलित कर देने वाला वीडियो सामने आया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बताया जा रहा है कि यहां जिस वॉर्ड में मरीजों इलाज चल रहा है, वहीं कोरोना संक्रमितों का शव रखा हुआ है. ये वीडियो बीजेपी विधायक नितेश राणे ने ट्विटर पर शेयर किया है. वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार को टारगेट पर लिया है.
पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट करके कहा कि सायन अस्पताल की घटना बेहद गंभीर और चौंकाने वाली है. जिन मरीजों का इलाज किया जा रहा है, वे शवों के पास पड़े हैं. यह सरासर अमानवीय है. क्या मुंबई की देखभाल करने वाला कोई नहीं है? सरकार को तुरंत इस पर गौर करना चाहिए और ये सुनिश्चित करना चाहिए कि यह फिर कभी न हो.
भारत में पिछले तीन दिनों में ही दस हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं, जो डराने वाला आंकड़ा है. अगर पिछले तीन दिनों का रिकॉर्ड देखें तो 4 मई –3656, 5 मई –2934 और 6 मई –3561 मामले सामने आए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 16758 है, जबकि 651 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बता दें कि देश में 30 जनवरी को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था, शुरुआती तीन केस केरल से सामने आए थे. उसके बाद मार्च में कोरोना वायरस ने भारत में रफ्तार पकड़ी थी. 25 मार्च को देश में लॉकडाउन लगाया गया था, जो कि 17 मई तक जारी रहेगा. 3 मई को लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत हुई थी, जिसमें कुछ ढील दी गई है.
aajtak.in