लॉकडाउन में छलका भारती सिंह का दर्द, पूछा- घर में बिना दर्द के आइब्रो कैसे बनाते हैं?

क्योंकि इन दिनों शूटिंग पूरी तरह से बंद है, इसलिए भारती को फैंस कपिल शर्मा शो में नहीं देख पा रहे हैं. लेकिन भारती सोशल मीडिया पर अपने वीडियो शेयर कर फैंस को एंटरटेन करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं.

Advertisement
भारती सिंह भारती सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

लॉकडाउन की वजह से ब्यूटी पार्लर बंद हैं. ऐसे में महिलाएं ब्यूटी सर्विसेज नहीं ले पा रही हैं. कई एक्ट्रेस अपनी बढ़ी हुई आइब्रोज से परेशान हैं. कॉमेडियन भारती सिंह का भी यही हाल है. उन्होंने इंस्टा पर वीडियो शेयर कर फैंस से पूछा कि घर में बिना दर्द के आइब्रो कैसे बनाते हैं?

भारती ने फैंस से पूछा ये सवाल

Advertisement

भारती ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- नहीं हो पाता यार बहुत दर्द होता है आइब्रो बनाने में. थैंक्यू अर्चना पूरन सिंह मैम इतना खतरनाक टिप देने के लिए. वीडियो में भारती कह रही हैं- किसी को पता है कि घर में बैठे बिना दर्द के आइब्रो कैसे बनाते हैं? कोई है तो प्लीज मुझे बताओ. मेरे घर में तो मैं और हर्ष ही रहते हैं. हर्ष को बोलूंगी तो वो मेरी एक आइब्रो उड़ा ही देगा.

सोनू सूद से लेकर अक्षय कुमार तक, कोरोना से जंग में सितारों का नेक काम

भारती ने अपने वीडियो में ये भी कहा कि ये दर्द केवल औरतें ही समझ सकती हैं. भारती ने अर्चना पूरन सिंह का वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे घर पर खुद से आइब्रो बनाना सिखा रही हैं. लेकिन अपने वीडियो के कैप्शन में भारती ने अर्चना के इस टिप का काफी खतरनाक बनाया है.

Advertisement

2015 से अमेरिका में मनाया जाता है 'अनुपम खेर डे', दिलचस्प है वजह

बता दें, लॉकडाउन में भारती सिंह अपने पति हर्ष संग वक्त बिता रही हैं. क्योंकि इन दिनों शूटिंग पूरी तरह से बंद है, इसलिए भारती को फैंस कपिल शर्मा शो में नहीं देख पा रहे हैं. लेकिन भारती सोशल मीडिया पर अपने वीडियो शेयर कर फैंस को एंटरटेन करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं. भारती टिक टॉक पर भी काफी एक्टिव हैं. उनके फनी वीडियो देख फैंस हंसने को मजबूर हो जाते हैं. भारती के साथ कभी कभी उनके पति हर्ष भी टिक टॉक पर वीडियो बनाते हैं. दोनों की जोड़ी कमाल की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement