चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी: भारत ने ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से धोया

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के अपने दूसरे मुकाबले में ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

Advertisement
भारतीय हॉकी टीम (getty images) भारतीय हॉकी टीम (getty images)

तरुण वर्मा

  • ब्रेडा (नीदरलैंड्स),
  • 24 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के अपने दूसरे मुकाबले में ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पहले मुकाबले में उसने शनिवार को ही चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 से मात दी थी.

भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह ने गोल किए. अर्जेंटीना के लिए गोंजालेज पेलिएट ने एकमात्र गोल किया. भारत के सरदार सिंह का यह 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच था.

Advertisement

पहले क्वार्टर की शुरुआत दोनों टीमों ने धीमी की और किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं दिखीं. भारत ने हालांकि धीरे-धीरे अर्जेंटीना के घेरे में जाना शुरू किया. उसे चौथे मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिल सकता था, जिसे अर्जेंटीना ने रेफरल लेकर नकार दिया.

अर्जेंटीना कुछ देर बाद लय में आई और उसे 11वें मिनट में लगातार दो पेनाल्टी कॉर्नर मिले जिसे उसने जाया कर दिया. पहले क्वार्टर का अंत बिना गोल के हुआ.

दूसरे क्वार्टर में 17वें मिनट में भारत को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे हरमनप्रीत ने गोल में बदल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाने में कोई गलती नहीं की. अगले ही मिनट भारत ने एक और मौका बनाया, लेकिन अर्जेंटीनी डिफेंस ने एस.वी सुनील को रास्ते में ही रोक दिया.

चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी: भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से दी पटखनी

Advertisement

20वें मिनट में अर्जेंटीना ने लगभग गोल कर ही दिया था जिसे श्रीजेश ने नकार दिया. अर्जेंटीना बराबरी का गोल करने को बेताब दिख रहा था. इसी बीच भारत ने 28वें मिनट में गोल कर उसकी परेशानी को और बढ़ा दिया. यह गोल मनदीप ने दिलप्रीत के पास पर किया.

अर्जेंटीना को अगले मिनट पेनाल्टी कॉर्नर मिला और इस बार गोंजालेज गोल करने में कामयाब रहे. दूसरे क्वार्टर के अंत तक स्कोर भारत के पक्ष में 2-1 था.

तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में दोनों टीमें धीमा खेल खेल रही थीं, लेकिन अंत तक आते दोनों ने कुछ अच्छे मूव बनाए. 41वें मिनट में मनदीप के पास वन टू वन चांस में गोल करने का आसान मौका था, लेकिन वह जब तक गेंद को नेट में डाल पाते उससे पहले ही अर्जेंटीना के दो डिफेंडरों ने उनका रास्ता रोक दिया.

अर्जेंटीना की कोशिश पेनाल्टी कॉर्नर हासिल करने की थी जिसमें 43वें मिनट में वह सफल रही. हालांकि वह इस मौके पर बराबर का गोल नहीं कर पाई. अगले ही मिनट दिलप्रीत ने भारत के लिए मौका बनाया. दिलप्रीत, मनदीप और ललित साथ मिलकर भी गेंद को नेट में नहीं डाल पाए. इसी दौरान सुरेंद्र कुमार को ग्रीन कार्ड मिला और उन्हें बाहर जाना पड़ा.

Advertisement

आखिरी क्वार्टर में अर्जेटीना बराबरी की कोशिश में था. इसी कारण वह आक्रमक खेल खेल रहा था बावजूद इसके वह दूसरा गोल नहीं कर सका. उसने हालांकि भारत को तीसरा गोल करने से महरूम भी रखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement