केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जेईई मेंस परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने पहले पेपर के नतीजे घोषित करते हुए 11,35,084 उम्मीदवारों का इंतजार खत्म कर दिया है, जिसमें 2,31,024 उम्मीदवार पास हुए हैं. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस परीक्षा में भाग लेंगे, जिसके लिए 2 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. बोर्ड ने रिजल्ट के साथ कट-ऑफ लिस्ट भी जारी कर दी है, जिसके आधार पर उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए चयनित किया जाएगा.
बोर्ड की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार जनरल वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 74 अंक, ओबीसी के लिए 45 अंक, एससी के लिए 29 अंक, एसटी के लिए 24 अंक तय किए गए हैं. वहीं पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों की कट-ऑफ -35 बताई गई है, जिसके अनुसार उम्मीदवार परीक्षा में हिस्सा लेकर भी एडवांस में भाग ले सकते हैं.
मिलिए JEE MAIN 2018 के टॉपर सूरज से, 11 घंटे तक करते थे पढ़ाई
पेपर 1 में 11,35,084 छात्र शामिल हुए थे जिसमें 22 ट्रांसजेंडर शामिल थे. 2,31,024 छात्रों ने ये परीक्षा पास की है. जिसमें 18,0331 लड़कियां और 50693 लड़के शामिल है. परीक्षा में कुल 6 उम्मीदवारों ने 350 अंक हासिल किए हैं.
JEE Main Results 2018: यहां देखें पेपर 1 के 10 टॉपर्स की लिस्ट और उनके मार्क्स
इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि बोर्ड ने इस बार ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया था. ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन 8 अप्रैल को और ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 15-16 अप्रैल को किया था.
मोहित पारीक