CBSE CTET 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट (CTET) 2019 की तारीख घोषित कर दी है. परीक्षा का आयोजन इसी साल 7 जुलाई को किया जाएगा. हालांकि अभी तक आवेदन फॉर्म और परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. लेकिन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी दे दी जाएगी. बता दें, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हो जाते हैं उन्हें कक्षा-1 से कक्षा-8 तक का टीचर बनने का मौका मिलता है.
दो साल बाद 9 दिसंबर 2018 को आयोजित हुई CTET 2018 की परीक्षा का रिजल्ट रिकॉर्ड समय में 4 जनवरी को जारी कर दिया गया था. इस बार परीक्षा की तिथि के 25 दिनों में ही इसके नतीजे घोषित कर दिए गए थे. इससे पहले इतने कम समय में कभी भी परीक्षा के नतीजे नहीं आए थे. इस साल परीक्षा करीब 17 लाख उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी थी जिसमें से 1.26 लाख उम्मीदवार सफल हुए थे.
पास होने के लिए जरूरी नंबर
सीटेट परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों के 60 प्रतिशत अंक आने जरूरी है.. एसएससी/ एसटी/ ओबीसी/ दिव्यांग उम्मीदवारों को इसमें 5 नंबर की छूट दी गई है. सीटेट परीक्षा क्वालिफाई करने के बाद ये सर्टिफिकेट 7 सालों के लिए मान्य होगा.
डिजी लॉकर में मिलेगी मार्कशीटसीटेट परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों की मार्कशीट उनके डिजिटल लॉकर अकाउंट में जारी की जाएगी. बता दें, डिजीलॉकर अपने प्रमाणपत्रों को रखने का एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है. इस पर अकांउट बनाकर या एप डाउनलोड कर अपने प्रमाणपत्र इस पर रखे जा सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा के अंकपत्र इस पर देना शुरू कर दिया है.
aajtak.in