CBSE Board Exam 2020: देशभर में तेजी से फैलते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. देश भर के स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को बंद किया गया है.
वहीं Coronavirus Covid 19 संक्रमण के बीच भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE - Central Board of Secondary Education) की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जारी हैं. इस गहरी चिंताजनक स्थिति में बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव करते हुए एक एडवाइजरी जारी की है. आइए पढ़ें क्या लिखा है इस एडवाइजरी में.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस से किसे सबसे ज्यादा खतरा? एम्स डायरेक्टर ने दिए 8 सवालों के जवाब
हुआ है ये बदलाव
एडवाइजरी के अनुसार बोर्ड ने स्टूडेंट्स के सीटिंग पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है. अब तक बोर्ड के नियम के अनुसार, एक कमरे में अधिकतम 24 स्टूडेंट्स एक साथ बैठकर परीक्षा दे सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. कोरोना वायरस संक्रमण से बच्चों को सुरक्षित रखते हुए परीक्षा जारी रखने के लिए बोर्ड ने फैसला किया है कि अब एक कमरे में अधिकतम 12 बच्चे ही एक साथ बैठकर परीक्षा दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या नॉनवेज खाने से फैलता है कोरोना, AIIMS के डायरेक्टर ने बताईं ये बातें
बता दें कि बोर्ड द्वारा किया गया ये बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा. सीबीएसई की बची हुई 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में अब यही पैटर्न लागू होगा. इसके अलावा एक से दूसरे स्टूडेंट के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी रखनी भी जरूरी होगी.
aajtak.in