राजस्थान के एक सजग शिक्षक शिवरतन थानवी की आधी सदी से ज्यादा की डायरी के कुछ चुनिंदा पन्ने. किताब जग दर्शन का मेला के रूप में हमारे सामने हैं.
इधर जिन विधाओं ने अपने को फिर से पुनर्नवा किया है उनमें संस्मरणों और यात्रा आक्चयानों के साथ डायरी प्रमुख है. इस नए दौर में मलयज की डायरी ने बहुत प्रसिद्धि अर्जित की थी लेकिन उसका कारण डायरी विधा न होकर मलयज की आलोचना के प्रस्थान बिंदुओं की तलाश अधिक था.
हाल ही शिक्षक, संपादक और लेखक शिवरतन थानवी की डायरी छपी है. जग दर्शन का मेला शीर्षक वाली यह डायरी हमें थानवी की डायरी के पचास से भी अधिक साल के कुछ चुने हुए पन्नों को पढऩे का न्यौता देती है. इन पन्नों में शिक्षा, पुस्तकें, लोग-बाग, गोष्ठियां, दिनचर्या, घर-परिवार, श्रद्धांजलियां और घटनाएं हैं.
थानवी राजस्थान में स्कूल शिक्षक रहे और वहां शिक्षा विभाग से दो पत्रिकाओं के संपादन-प्रकाशन का जिम्मा भी संभाला. फिर जीवन भर पढ़ते और संसार को देखते-समझते रहे. फिर भी यह यात्रा असाधारण है क्योंकि संसार को थानवी की निगाह से देखना हमें समृद्ध करता है और अपने काम में डूबने के लिए नई प्रेरणा उपस्थित करता है.
शिक्षा और शिक्षा व्यवस्था पर उनके अनुभव गहरे और काम के हैं. एक जगह वे लिखते हैं, ''हमने हिम्मत नहीं की. हम रूढिय़ों से डरते रहे. हम पंडितों से, सुस्त पंडितों से और सुस्त समाज से डरते रहे. हमने नई परंपरा डालने की हिम्मत नहीं की.
मां-बाप को और शिक्षक को निर्भय और दृष्टिवान बनाने की कोशिश ही नहीं की." उनका दृढ़ मत है कि ''शिक्षा परीक्षा केंद्रित नहीं होनी चाहिए." कई प्रसंगों में शिक्षकों की जमीनी दिक्कतों का उल्लेख आया है तो शिक्षाशास्त्र से संबंधित देशी-विदेशी विद्वानों की बहसों, किताबों और फिल्मों का उल्लेख चकित करता है कि एक साधारण शिक्षक अपने पेशे के लिए कितनी गहराई और व्यापकता के जतन कर सकता है.
थानवी अज्ञेय, नामवर सिंह, विजयदान देथा (बिज्जी), डॉ. छगन मोहता, प्रभाष जोशी, शिक्षाविद् अनिल बोर्दिया, केदारनाथ सिंह सहित अनेक लोगों से अपनी मुलाकातों का भी जिक्र करते हैं लेकिन बस उल्लेख, इन्हें किसी उपलद्ब्रिध की तरह नहीं टांकते.
वे अपनी पढ़ी पुस्तकों पर टिप्पणियां करते हैं तो टीवी पर देखे कार्यक्रमों की भी विवेचना करते हैं. वे डॉ. एम. बालमुरलीकृष्ण को सुनते हुए संस्कृत न सीख पाने पर अफसोस कर सकते हैं तो किसी कृति को पढ़कर जी खराब हो जाने की बात भी नहीं छिपाते.
अध्यापक थानवी से जो बात सबसे पहले सीखने योग्य है, वह है गंभीर पाठक होना. एक जगह उन्होंने लिखा है कि मासिक वेतन 42 रु. में से 9 रु. वे पत्रिकाओं पर खर्च कर देते थे. घर-परिवार, दांपत्य जीवन के भी प्रसंग आए हैं. डायरी को किसी कुशल संपादक ने तैयार किया है, हालांकि इसका उल्लेख कहीं नहीं है. अच्छा होता कि ये पन्ने सिलसिलेवार होते.
***
संध्या द्विवेदी / मंजीत ठाकुर