BSF के क्रैश प्लेन का ब्लैक बॉक्स बरामद

बीएसएफ चार्टर्ड प्लेन हादसा द्वारका सेक्टर-8 के पास शाहबाद मोहम्मदपुर इलाके में हुआ था. यहां प्लेन एक मकान से टकरा गया था. इस हादसे के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे थे. बीएसएफ डीजी ने मृतकों के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया था.

Advertisement
दिल्ली के शाहबाद मोहम्मदपुर में हुआ था हादसा दिल्ली के शाहबाद मोहम्मदपुर में हुआ था हादसा

मुकेश कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

दिल्ली में मंगलवार सुबह क्रैश हुए बीएसएफ के चार्टर्ड प्लेन का ब्लैक बॉक्स द्वारका से बरामद कर लिया गया है. ब्लैक बॉक्स मिलने से अब प्लेन क्रैश की सटीक वजह का पता चल सकेगा. इस हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. फिलहाल हादसे की जांच जारी है.

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा द्वारका सेक्टर-8 के पास शाहबाद मोहम्मदपुर इलाके में हुआ था. यहां प्लेन एक मकान से टकरा गया था. इस हादसे के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे थे. बीएसएफ डीजी ने मृतकों के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया था.

Advertisement

दिल्ली से रांची जा रहा था विमान
बीएसएफ का 10 सीटर सुपरकिंग प्लेन दिल्ली से रांची जा रहा था. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ही इसका ग्राउंड कंट्रोल से संपर्क टूट गया. इसके बाद प्लेन क्रैश हो गया. इसमें बीएसएफ के इंजीनियर और तीन अफसरों सहित 10 लोग सवार थे.

21 साल पुराना था सुपरकिंग प्लेन
डीजीसीए के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त हुआ सुपरकिंग प्लेन 1994 में बना था. इसके रजिस्ट्रेशन की तारीख 3 अगस्त, 1995 है. नागरिक उड्डयन मंत्री महेश शर्मा ने हादसे पर अफसोस जताते हुए कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. डीजीसीए ने भी अलग जांच के आदेश दिए हैं.

इमरजेंसी लैंडिंग की मांगी थी इजाजत
सूत्रों के मुताबिक, पायलट ने तकनीकी दिक्कत महसूस होने के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी थी. इजाजत मिलने के बाद पायलट ने तालाब में क्रैश लैंडिंग की कोशिश कराई, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. हालांकि, प्लेन का एक हिस्सा तालाब में गिरा मिला था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement