बाल-बाल बचे भाजपा सांसद रवि किशन, बड़ा विमान हादसा होते-होते बचा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन का विमान दुर्घटना होते होते बच गया. वो ग्वालियर से दिल्ली लौट रहे थे. बता दें कि रवि किशन ग्वालियर में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा की स्वेच्छानुदान राशि के वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.

Advertisement
रवि किशन (फोटो- IANS) रवि किशन (फोटो- IANS)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

  • भाजपा सांसद रवि किशन का विमान दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचा
  • ग्वालियर एयरपोर्ट से विमान ने उड़ान भरी ही थी कि इंजन में गड़बड़ी आ गई
  • विमान को वापस ग्वालियर एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारा गया

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन का विमान दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गया. वो ग्वालियर से दिल्ली लौट रहे थे. बता दें कि रवि किशन ग्वालियर में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा की स्वेच्छानुदान राशि के वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.

Advertisement

मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरपोर्ट से उनके विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी ही थी कि इंजन में गड़बड़ी आ गई. विमान हवा में लहराने लगा जिसके बाद फौरन विमान को ग्वालियर एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतार लिया गया.

रवि किशन ने कहा कि भगवान की कृपा से हम बच गए नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने कहा कि विमान के इंजन में खराबी आ गई थी. अभी भी विमान ग्वालियर एयरपोर्ट पर ही है.

कार्यक्रम में डॉक्टर सीपी बंसल, विंदा जोशी, 'इंग्लिश चैनल' पार करने वाले दिव्यांग सतेंद्र लोहिया, भौतिक शास्त्र के वरिष्ठ प्रोफेसर एके वर्मा, एडवोकेट वीरेंद्र पाल, कथक नृत्यांगना जयेश जलकुमारी को सम्मानित किया गया था. रवि किशन विशेष विमान से सुबह ग्वालियर पहुंचे थे. इस कार्यक्रम के बाद वह वापस दिल्ली लौट रहे थे, जिस दौरान ये बड़ा हादसा होते-होते बचा.

Advertisement

भोजपुरी सिनेमा के अमिताभ बच्चन के रूप में मशहूर रव‍ि किशन गोरखपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर सांसद बने हैं. रवि किशन ने महागठबंधन के कैंडिडेट को 3,01,664 मतों से हराया था. रवि किशन की जीत के साथ ही भाजपा ने गोरखपुर की सीट वापस ले ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement