बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आसिम रियाज, रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा बिग बॉस के टॉप 4 कंटेस्टेंट्स हैं, जो फिनाले में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. शो जीतने के लिए कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को करारी टक्कर दे रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी ने घरवालों को दी योग क्लासेस-
फिनाले से पहले कंटेस्टेंट्स के प्रेशर को कम करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी इस हफ्ते बिग बॉस के घर में धमाकेदार एंट्री करेंगी. शिल्पा घर में आकर कंटेस्टेंट्स को योग क्लासेज भी देंगी. शिल्पा के योग क्लासेज में सभी घरवाले मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं.
सिद्धार्थ ने किया पारस को सपोर्ट, भड़कीं शहनाज बोलीं- मुझे निकालना चाहता है
बिग बॉस के घर में आकर शिल्पा कंटेस्टेंट्स से अलग-अलग तरह की योग मुद्राएं भी करवाएंगी. लेकिन कंटेस्टेंट्स योग मुद्राओं को बड़े ही फनी अंदाज में करते दिखाई देंगे. बिग बॉस के घर की एंटरटेनर शहनाज गिल अपने ही अंदाज में योग करती दिखाई देंगी. शहनाज के फनी योग पोज देखकर घरवालों समेत शिल्पा शेट्टी भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगी.
Bigg Boss 13: आसिम रियाज पर भड़के मनवीर गुर्जर बोले- क्या ये मानसिक रूप से बीमार है?
फिनाले की टेंशन से पहले कंटेस्टेंट्स शिल्पा शेट्टी के साथ योग करके बेहद खुश और रिलैक्स मूड में नजर आ रहे हैं. वहीं, शो की बात करें तो इस हफ्ते आरती सिंह, माहिरा शर्मा और शहनाज गिल में से किसी एक या दो कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस का घर छोड़ना पड़ सकता है और इसी के साथ बिग बॉस के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स फिनाले में ट्रॉफी जीतने के लिए एक दूसरे को टक्कर देंगे.
aajtak.in