बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्हें इंडस्ट्री में एक बड़ा वक्त बिता लेने के बाद पहचान मिली. पिछले कुछ साल एक्ट्रेस के करियर के लिहाज से काफी शानदार रहे हैं. एक्ट्रेस को इसके बाद से लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए ऑफर मिल रहे हैं. जब अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी बन रही थी उस दौरान नीना गुप्ता को फिल्म में अक्षय की मां का रोल प्ले करने के लिए चुना गया था. मगर बात इससे ज्यादा आगे नहीं बढ़ सकी और उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया. अब खुद बधाई हो फेम एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया है.
India.com को दिए गए इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने बताया कि फिल्म के लिए उन्हें रोहित शेट्टी ने मना नहीं किया था बल्कि इस फिल्म से हटाए जाने की जानकारी उन्हें प्रोडक्शन एसिस्टेंट ने दी थी. उनके द्वारा बताया गया था कि ये ट्रैक फिल्म में जम नहीं रहा है इसलिए उन्हें इस फिल्म से निकाला जा रहा है. नीना ने ये भी कहा था कि इस बारे में उनकी फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी से कोई बातचीत नहीं हुई थी. नीना ने कहा कि इसमें ऐसा कुछ भी बात करने जैसा था भी नहीं. वो तो अच्छा हुआ कि उन्होंने शूटिंग से पहले ही हटा दिया. शूटिंग के बाद हटाते से तो ये काफी अच्छा था. ऐसा होता है कि फिल्म में कुछ कैरेक्टर्स की कोई अहमियत नहीं होती. अगली बार जब वे कोई फिल्म बना रहे होंगे तो मैं उनके पास जाऊंगी और उनसे रोल मांगूंगी.
रामायण के लक्ष्मण ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, सीरियल से जुड़ी याद की ताजा
कोरोना पॉजिटिव जोआ मोरानी संग अस्पताल से इंस्टा पर LIVE होंगे वरुण धवन
लाॉकडाउन में ऐसे कर रहीं टाइम पास
बता दें कि लॉकडाउन में नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से मुखातिब हो रही हैं. वे इस दौरान फनी वीडियोज भी बना रही हैं. उनका वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया गया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले ही वे जिंतेंद्र कुमार की फिल्म पंचायत में नजर आई थीं. अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वे अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म संदीप और पिंकी फरार में नजर आएंगी.
aajtak.in