ऐपल फैंस को और करना होगा इंतजार, सितंबर में नहीं आएंगे नए iPhones

इस बार ऐपल फैंस को नए आईफोन को लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. कंपनी सितंबर में नए आईफोन लॉन्च करती है. लेकिन अब ऐपल का कहना है कि नए आईफोन की सप्लाई में देरी होगी.

Advertisement
iPhone 11 Pro iPhone 11 Pro

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

अमेरिकी टेक कंपनी Apple हर साल आम तौर पर सितंबर महीने में नए आईफोन लॉन्च करती है. अगस्त शुरू होने वाला है और आईफोन के फैंस को इंतजार है नई iPhone सीरीज का. लेकिन इस बार इंतजार कुछ लंबा हो सकता है.

ऐपल ने ये कन्फर्म कर दिया है कि इस बार iPhone की शिपमेंट में देरी होगी. ऐपल के सीएफओ ने कहा है कि पिछले साल कंपनी ने आईफोन की बिक्री लेट सितंबर में की थी, इस बार उम्मीद है कि और कुछ हफ्ते बाद सप्लाई मिलेगी.

Advertisement

हाल ही में दी वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी ने आने वाले आईफ़ोन मॉडल का मास प्रोडक्शन एक महीने लेट कर दिया है.

इस वजह से कंपनी शायद इस बार आईफ़ोन को सितंबर में न लॉन्च करके इसे अक्टूबर तक के लिए टाल दे. लेकिन ये भी मुमकिन है कि कंपनी सितंबर में लॉन्च इवेंट करके फ़ोन का ऐलान कर सकती है. बिक्री की शुरुआत अक्टूबर के मिड या एंड में की जा सकती है.

कुल मिला कर बात अब ये है कि इस बार आईफ़ोन फैंस का इंतज़ार लंबा हो सकता है. ग़ौरतलब है कि इस बार आईफ़ोन का एक मॉडल 5G बेस्ड भी हो सकता है और इसके लिए Qualcomm का 5G मोडेम यूज करने की बात चल रही है.

आने वाले आईफ़ोन के डिज़ाइन और फ़ीचर्स की बात करें तो अब तक कुछ पुख़्ता जानकारी सामने नहीं आई है. काफ़ी समय से कुछ तस्वीरें और रेंडर लीक ज़रूर हो रहे हैं, लेकिन अब तक ये नहीं कहा जा सकता है कि अगला आईफ़ोन ऐसा ही होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement