'सियापा' लवस्टोरी का टीजर, फिल्म में अन‍िल संग पहली बार द‍िखीं सोनम

अनिल कपूर की फिल्म 1942 ए लवस्टोरी को 24 साल बाद एक बार फिर पर्दे पर द‍िखाया जा रहा है. इस बार फिल्म में कहानी के किरदार बदले हैं और कई द‍िलचस्प ट्व‍िस्ट भी हैं.

Advertisement
सोनम-अन‍िल कपूर-राजकुमार राव सोनम-अन‍िल कपूर-राजकुमार राव

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

अनिल कपूर-मनीषा कोइराला की फिल्म '1942 ए लवस्टोरी' को 24 साल बाद एक बार फिर पर्दे पर द‍िखाया जा रहा है. इस बार फिल्म में कहानी के किरदार बदले हैं और कई द‍िलचस्प ट्व‍िस्ट भी हैं. इस फिल्म का नाम रखा गया है, 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा.' फिल्म का टाइटल भी सुपरह‍िट गाने की लाइन पर है. फिल्म के टीजर में व‍िधू व‍िनोद चोपड़ा एक बार फिल्म अन‍िल कपूर के साथ काम कर रहे है.

Advertisement

24 साल पहले इस फिल्म में मनीषा कोइराल और अनिल की बेहद खूबसूरत लव स्टोरी द‍िखाई गई थी. लेकिन इस बार फिल्म में अन‍िल कपूर की बेटी सोनम कपूर एक्टर राजकुमार राव के साथ रोमांस करते नजर आ रही हैं.

कैस है टीजर:

टीजर की शुरुआत अन‍िल कपूर के साथ पुरानी फिल्म की झलक द‍िखाकर होता है. फिर सामने आता है 2018 का दौर जहां सोनम कपूर के डायलॉग से शुरुआत होती है. सोनम कहती हैं, कई लवस्टोरी बहुत सिंपल होती हैं लेकिन कई लव स्टोरी स‍ियापा होती हैं. फिल्म में सोनम पहली बार अन‍िल कपूर के साथ काम करते नजर आ रही हैं. अन‍िल कपूर के अपोज‍िट फिल्म में जूही चावला को कास्ट किया गया है. इस फिल्म को शैली चोपड़ा धर ने डायरेक्ट किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement