अनन्या पांडे की 23 घंटे तक की लगातार शूटिंग, फैन्स के साथ शेयर किया एक्सपीरियंस

अनन्या पांडे ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म खाली पीली की लगातार 23 घंटे शूटिंग की. फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर नजर आएंगे.

Advertisement
अनन्या पांडे अनन्या पांडे

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 10 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने बहुत कम उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है. अनन्या के फैन्स उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही है. अभी वह अपनी अगली फिल्म खाली-पीली की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर नजर आएंगे.

अनन्या पांडे ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म 'खाली पीली' की लगातार करीब 23 घंटे शूटिंग की. IANS के मुताबिक, 'अनन्या शूट और अन्य परियोजनाओं के बीच उलझी हुई हैं. हाल ही में 'खाली पीली' की शूटिंग के दौरान, उन्होंने सुबह के आठ बजे शूटिंग शुरू की थी और दूसरे दिन सुबह तक शूटिंग करती रहीं. उन्होंने फिल्म के लिए लगातार 23 घंटे लगातार शूटिंग की है.'

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, "अनन्या का शेड्यूल काफी व्यस्त है, लेकिन इसके बावजूद उनका कोई भी प्रोजेक्ट प्रभावित नहीं हो रहा है. वह गाने के सीक्वेंस की शूटिंग कर रही हैं, कार्यक्रम में शामिल हो रही हैं, 2020 की आने वाली फिल्मों की स्क्रीप्ट पढ़ने में व्यस्त हैं. उनमें से कुछ फिल्मों की शूटिंग वह फरवरी के अंत में शुरू कर सकती हैं."

Love Aaj Kal: सारा को अपनी बांहों में लेकर इंटरव्यू के लिए पहुंचे कार्तिक आर्यन, Video वायरल

रणवीर सिंह से छिपा कर रखा था कार्तिक-सारा ने ये सीक्रेट, अब खुला राज

बता दें कि अनन्या पांडे पिछले दिनों फिल्म पति पत्नी और वो में नजर आई थीं. अनन्या की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म खाली पीली में काम करती नजर आएंगी. फिल्म में ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. फिल्म का एक लुक रिलीज किया जा चुका है और अब फैन्स को इसके पोस्टर्स और ट्रेलर का इंतजार है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement