अमेरिका: बोस्टन में गैस पाइपलाइन में कई धमाके, 6 घायल, सैकड़ों लोगों को निकाला गया

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धमाके के बाद कई घरों में आग फैलनी शुरू हो गई है. भारी संख्या में फायर ब्रिगेड और पुलिस ने पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

Advertisement
बॉस्टन में हुए कई धमाके (रॉयटर्स) बॉस्टन में हुए कई धमाके (रॉयटर्स)

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

अमेरिका के बॉस्टन में गैस पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने से कई धमाके हुए हैं. इन धमाकों में अभी तक 6 लोगों के घायल होने की खबर है. जिस जगह धमाके हुए हैं वहां से सैकड़ों लोगों को निकाला जा रहा है.

धमाके के बाद से ही पूरे इलाके में धुआं-धुआं हो गया है. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और बचाव कार्य जारी है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, घायल लोगों को लॉरेंस जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

स्थानीय पुलिस ने बताया कि इस इलाके में करीब 70 जगह आग, छोटे धमाके सुनाई दिए हैं. क्योंकि गैस पाइपलाइन में आग लगी थी, इसलिए वह फैलती गई.

खबर की मानें, तो इस क्षेत्र में जिस कंपनी की गैस पाइपलाइन है, वह इसे अपग्रेड करने का काम कर रही है. जिस दौरान ये धमाका हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement