लव लाइफ में मिठास घोल देंगे अखरोट-बादाम, रिसर्च में पाए गए ये 3 फायदे

शोधकर्ताओं के अनुसार स्पर्म की क्वॉलिटी को बेहतर बनाने में ड्राई फ्रूट्स की अहम भूमिका होती है.

Advertisement
प्रतिकात्मक तस्वीर प्रतिकात्मक तस्वीर

सुमित कुमार / aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

अखरोट, बादाम और काजू जैसे ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से स्पर्म की मात्रा और गुणवत्ता बेहतर होती है. जो लोग अपनी डाइट में रोजाना अखरोट और बादाम जैसे मेवों का सेवन करते हैं उनके स्पर्म की क्वालिटी और क्वांटिटी 16 प्रतिशत ज्यादा बेहतर पाई गई है. स्पेन की रोविरा इविरगिली यूनिवर्सिटी में हुए एक शोध में इसका खुलासा हुआ है.

Advertisement

शोधकर्ताओं के अनुसार स्पर्म की क्वॉलिटी को बेहतर बनाने में ड्राई फ्रूट्स की अहम भूमिका होती है. यह शोध पुरुषों के दो समान उम्र वाले ग्रुप्स पर किया गया. रिसर्च के दौरान पुरुषों के दो समूहों को अलग-अलग तरह की डाइट पर रखा गया. एक समूह की डाइट सामान्य थी, जबकि दूसरे को डाइट में रोजाना 60 ग्राम ओमेगा-3 वसायुक्त बादाम और अखरोट दिए गए.

यह शोध 18-35 साल की उम्र वाले 119 सेहतमंद पुरुषों पर किया गया था. डॉक्टर एलबर्ट ह्यूटोस के नेतृत्व में हुए इस शोध में पाया गया कि जिन लोगों की डाइट में रोजाना बादाम और अखरोट शामिल थे, उनके स्पर्म की क्वालिटी पहले ग्रुप की तुलना में काफी अच्छी थी.

डॉक्टर ह्यूटोस ने बताया कि हेल्दी खान-पान की वजह से गर्भाधान प्रक्रिया में भी आसानी होती है. इतना ही नहीं, जिन लोगों को डाइट में मेवे दिए गए थे, उनके री-प्रोडक्टिव सेल्स की स्विमिंग एबिलिटी भी छह प्रतिशत ज्यादा बेहतर देखने को मिली. यह शोध यूरोपियन सोसायटी ऑफ ह्यूमन रीप्रोडक्शन एंड एंब्रायोलॉजी में प्रकाशित हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement