दिल्ली में AF कमांडर्स की बैठक, रक्षा मंत्री ने कहा- लद्दाख पर रखें पैनी निगाह

मौजूदा वक्त में एयर फोर्स की भूमिका पर चर्चा के साथ ही कॉन्फ्रेंस में इस पर विमर्श होगा कि अगले दशक में इसकी ऑपरेशनल क्षमता को कैसे बढ़ाना है.

Advertisement
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

अभि‍षेक भल्ला

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

  • सीमा विवाद के बीच सेना की तैयारियों पर चर्चा
  • दिल्ली में तीन दिन तक चलेगी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस

लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच दिल्ली में एयर फोर्स कमांडर्स की कॉन्फ्रेंस हो रही है. कॉन्फ्रेंस तीन दिन तक चलेगी. कॉन्फ्रेंस में इस बात पर फोकस है कि भारत-चीन सीमा विवाद के बीच एयर फोर्स का ऑपरेशन और सेना की तैनाती कैसे हो.

Advertisement

लद्दाख की गलवान घाटी में चीन से उपजे विवाद के बाद इस पूरे इलाके में एयर फोर्स ने रणनीतिक रूप से काफी अहम भूमिका निभाई है. सीमा पर कई जंगी विमानों की तैनाती हुई है और चप्पे-चप्पे पर चीन की हरकतों पर नजर रखी जा रही है. मौजूदा वक्त में एयर फोर्स की भूमिका पर चर्चा के साथ ही कॉन्फ्रेंस में इस पर विमर्श होगा कि अगले दशक में इसकी ऑपरेशनल क्षमता को कैसे बढ़ाना है.

ये भी पढ़ें: सेना को मिली मेड इन इंडिया 'ध्रुवास्त्र' मिसाइल, दुश्मन के टैंक को उड़ाने की क्षमता

कार्यक्रम में रक्षा सचिव और रक्षा उत्पादन सचिव के मौजूद रहने की संभावना है. एयर फोर्स कमांडर्स कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता एअर स्टाफ चीफ (सीएएस) एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. रक्षा मंत्री ने कहा कि चुनौतीपूर्ण समय में एयर फोर्स के काम की पूरा देश सराहना करता है. देश में फैली कोरोना महामारी के बीच सेना के कार्यों की भी चहुंओर तारीफ हो रही है.

Advertisement

कॉन्फ्रेंस में रक्षा मंत्री ने लद्दाख में अलर्ट रहने निर्देश दिए और चीन की किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा. लद्दाख में एयर फोर्स की तैनाती पर विस्तार से चर्चा की गई. देश को राफेल विमानों की खेप मिलने वाली है. इसकी भविष्य में कैसे तैनाती की जाएगी और इस विमान का क्या रोल होगा, इस पर भी बातचीत की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement