सेना को मिली मेड इन इंडिया 'ध्रुवास्त्र' मिसाइल, दुश्मन के टैंक को उड़ाने की क्षमता

चीन और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों से लगातार बिगड़ते संबंधों के बीच सेना अपनी ताकत को बढ़ा रही है. स्वदेशी मिसाइल ध्रुवास्त्र का परीक्षण किया गया है और पूरी तरह से सफल रहा है.

Advertisement
ध्रुवास्त्र ध्रुवास्त्र

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

  • भारतीय सेना को मिली बड़ी कामयाबी
  • मेड इन इंडिया ध्रुवास्त्र का सफल परीक्षण
  • ध्रुव हेलिकॉप्टर पर की जाएगी तैनात

मेक इन इंडिया मुहिम के तहत देश की सेना को लगातार मजबूत किया जा रहा है. सेना की ताकत में एक और नाम जुड़ गया. एंटी टैंक 'ध्रुवास्त्र' मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है, ये मिसाइल मेड इन इंडिया है. और दुश्मन को पूरी तरह से ध्वस्त करने का माद्दा रखती है.

Advertisement

ओडिशा के बालासोर में 15-16 जुलाई को इसका टेस्ट हुआ, जिसके बाद अब इसे सेना को सौंप दिया जाएगा. इसका इस्तेमाल भारतीय सेना के ध्रुव हेलिकॉप्टर के साथ किया जाएगा. यानी अटैक हेलिकॉप्टर ध्रुव पर इसे तैनात किया जाएगा, ताकि वक्त आने पर दुश्मन को सबक सिखाया जा सके.

हालांकि, अभी जो टेस्ट किया गया है वो बिना हेलिकॉप्टर के किया गया है. पहले इस मिसाइल का नाम नाग था, जिसे अब बदलकर ध्रुवास्त्र किया गया है.

चीन के खिलाफ US की नई रणनीति, क्रूज मिसाइल से दादागीरी को चुनौती

ये मिसाइल स्वदेशी है और इसकी क्षमता 4 किमी. तक है, ये किसी भी टैंक को खत्म कर सकती है. ध्रुव हेलिकॉप्टर भी पूरी तरह से स्वदेशी हेलिकॉप्टर है. ऐसे में DRDO और सेना के लिए इसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है क्योंकि अब किसी दूसरे देश पर ऐसी मिसाइलों के लिए निर्भरता नहीं रहेगी.

Advertisement

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, ध्रुवास्त्र एक तीसरी पीढ़ी की 'दागो और भूल जाओ' टैंक रोधी मिसाइल (ATGM) प्रणाली है, जिसे आधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर पर स्थापित किया गया है.

यह प्रणाली, सभी मौसम में दिन और रात के समय सक्षम है तथा पारंपरिक कवच के साथ ही साथ विस्फोटक प्रतिक्रियाशील कवच के साथ युद्धक टैंकों को नष्ट कर सकती है.

गौरतलब है कि चीन के साथ बॉर्डर पर लगातार तनाव की स्थिति है. ऐसे में सेना पूरी तरह सतर्क है, दूसरी ओर मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए DRDO स्वदेशी मिसाइलें बना रहा है. बता दें कि जल्द ही भारत को फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान भी मिलने वाला है जिसे अंबाला एयरबेस पर तैनात किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement