दीवाली 2017 में बॉक्स ऑफिस पर होगी 'आंखें 2' और 'गोलमाल 4' की टक्कर

अमिताभ बच्चन की सस्पेंस थ्र‍िलर फिल्म 'आंखें 2' और अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म 'गोलमाल 4' की दीवाली 2017 में होगी कांटे की टक्कर.

Advertisement
अमिताभ बच्चन, रोहित शेट्टी  और अजय देवगन अमिताभ बच्चन, रोहित शेट्टी और अजय देवगन

सिद्धार्थ हुसैन

  • मुंबई,
  • 18 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

जब बहुत सारी फिल्में खास मौकों पर जैसे ईद, क्रिसमस और दीवाली पर रिलीज होती हैं जिसके चलते इन स्पेशल डेट्स पर बड़ी फिल्मों में भिड़ंत होना लाजमी है. कुछ ऐसा ही अगली दीवाली यानी साल 2017 की दीवाली के मौके पर होने वाला है. दरअसल इस मौके पर दो बड़ी फिल्मों के रिलीज का ऐलान किया गया है जिनमें से एक है 'गोलमाल 4' और दूसरी 'आंखे 2'.

Advertisement

हाल ही में 'आंखें 2' का प्रोमो रिलीज हुआ है. 'आंखें 2' के निर्माता गौरांग दोशी के लिए सुपर हिट ब्रांड 'गोलमाल 4' के साथ फिल्म को रिलीज करना किसी चुनौती से कम नहीं. लेकिन अब सीक्वल्स का चलन बॉलीवुड में खूब हिट हो रहा है इसलिए निर्माता सीक्वल्स और सीरीज के जरिए अपनी सफलता को भुनाने की कोशिश करने में जुटे हैं. साल 2002 में हिट रही फिल्म 'आंखें' के सीक्वल का निर्देशन डायरेक्टर अनीस बजमी करंगे. इस फिल्म में मुख्य किरदारों में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, अर्शद वारसी और अर्जुन रामपाल.

अब यह देखना मजेदार होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौनी सी फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होती है. क्योंकि 'आंखें 2' के फिल्ममेकर्स के लिए भी यह फैसला करना इतना आसान नहीं रहा होगा. क्योंकि फिल्म 'गोलमाल' की सीरीज फिल्म का रिकॉर्ड बेहद हिट रहा है. और इस बार तो शानदार एक्टर आलिया भट्ट की फिल्म में एंट्री होने की भी खूब चर्चा है. हालांकि 'गोलमाल' की टीम ने अबतक बॉक्स ऑफिस पर क्लैश को लेकर कोई कमेंट नहीं किया है लेकिन 'आंखें 2' के निर्माता गौरांग दोशी का कहना है, 'मुझे अपनी फिल्म पर पूरा भरोसा है, हम एक गजब की सस्पेन्स थ्रिलर बनाएंगे और 'गोलमाल 4' की टीम को भी मैं शुभकामनायें दूंगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement