हाउस टैक्स के मुद्दे पर ही नगर निगम चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि अगर आम आदमी पार्टी नगर निगम चुनाव जीतती है तो दिल्ली के रिहायशी इलाकों में पुराने और नए सभी प्रकार के हाउस टैक्स माफ करेगी. हाउस टैक्स का मामला दिल्ली के लाखों लोगों से जुड़ा है.

Advertisement
पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए लगाए पोस्टर पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए लगाए पोस्टर

आशुतोष मिश्रा / पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

दिल्ली में नगर निगम चुनाव की तारीख नजदीक आते ही तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. आम आदमी पार्टी निगम चुनाव के पूरे प्रचार को हाउस टैक्स के मुद्दे पर केंद्रीत कर रही है.

हाउस टैक्स माफ करने का वादा
अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि अगर आम आदमी पार्टी नगर निगम चुनाव जीतती है तो दिल्ली के रिहायशी इलाकों में पुराने और नए सभी प्रकार के हाउस टैक्स माफ करेगी. हाउस टैक्स का मामला दिल्ली के लाखों लोगों से जुड़ा है. वहीं बीजेपी आरोप लगा रही है कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता को गुमराह कर रहे हैं, क्योंकि हाउस टैक्स माफ करने का अधिकार सिर्फ देश की संसद को है.

Advertisement

बीजेपी के इन आरोपों का जवाब देने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता, बीजेपी सांसद और खेलमंत्री विजय गोयल की उस हवेली का हवाला दे रहे हैं जिसका हाउस टैक्स निगम ने माफ किया था. विजय गोयल का कहना है कि जिस प्रॉपर्टी पर टैक्स माफ किया गया उसे दिल्ली सरकार ने हेरिटेज साइट घोषित किया है. वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर विजय गोयल को जवाब देते हुए कहा कि जिस तरह निगम ने उनकी हवेली का टैक्स माफ किया उसी तरह बाकी की जनता का हाउस टैक्स भी माफ करेंगे.

AAP ने लगाए पोस्टर
आम आदमी पार्टी के सूत्रों की मानें तो पार्टी निगम चुनाव को हाउस टैक्स के ही मुद्दे पर लड़ेगी. इतना ही नहीं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पार्टी ने चुनाव के लिए जो पोस्टर लगाए हैं उसमें भी हाउस टैक्स माफ करने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया है. आने वाले दिनों में दिल्ली के हर कोने में आम आदमी पार्टी के नेता छोटी-छोटी सभाएं करके हाउस टैक्स का मुद्दा ही प्रमुखता से उठाएंगे. लेकिन क्या हाउस टैक्स के मुद्दे पर जनता का समर्थन मिल पाएगा? आम आदमी पार्टी के नेता और प्रचार के इंचार्ज आशीष का कहना है कि हाउस टैक्स माफ करने का मुद्दा जनता से जुड़ा है और पार्टी को लोगों से समर्थन मिल रहा है. हाउस टैक्स के अलावा आप इस चुनाव में सफाई को एक बड़ा मुद्दा बना रही है. पिछले 2 वर्षों में एमसीडी कर्मचारियों की हड़ताल के चलते दिल्ली में कूड़े का ढेर लगा था. आम आदमी पार्टी इस प्रचार में हाउस टैक्स माफ करने के साथ स्वस्थ दिल्ली का भी वादा कर रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि पंजाब और गोवा में भी पोस्टर और होर्डिंग के ज़रिए पार्टी ने जमकर प्रचार किया था. आम आदमी पार्टी के लिए पोस्टर और होर्डिंग प्रचार का एक बड़ा हथियार हैं. इसके अलावा 'आप' इनका इस्तेमाल विरोधियों पर निशाना साधने के लिए करती आई है. इन पोस्टर से पार्टी 'वो परेशान करते रहे, हम काम करते रहे' नारे के साथ-साथ पीएम मोदी पर भी निशाना साध रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement