आईपीएल के 12वें संस्करण के टाइटल प्रायोजक के तौर पर 'आजतक' शामिल हो गया है. आजतक ने इस साल किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की जर्सी के अगले हिस्से में अपनी जगह पक्की कर ली है. आजतक पिछले 19 वर्षों से लगातार नंबर-1 चैनल है.
24 मार्च को किंग्स इलेवन पंजाब की नई जर्सी की लॉन्चिंग के मौके पर सीईओ सतीश मेनन ने कहा, 'हम इस साल न्यूज चैनल आजतक के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा करते हुए खुश हैं. यह टीवी चैनल जो अपने त्वरित विश्लेषण के लिए उतना ही जाना जाता है, जितना कि अपनी विश्वसनीयता के लिए.'
जर्सी लॉन्चिंग के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर. अश्विन और कोच माइक हेसन भी मौजूद रहे. अश्विन ने कहा, 'गर्व की बात है कि आजतक अब हमारे साथ है.' किंग्स इलेवन पंजाब के अन्य प्रायोजकों में बागेश्री इन्फ्राटेक, वी.आई.पी. इंडस्ट्रीज, Jio, Fena, Royal Stag और Finale Cable हैं, जो पिछले सीजन से इस फ्रेंचाइजी का समर्थन कर रहे हैं.
सतीश मेनन ने कहा, 'हम आईपीएल के 12वें सीजन में आशा और उत्साह के साथ आगे बढ़ रहे हैं, क्योंकि इस यात्रा में हमारे साथ सही ब्रांड हैं. उनका समर्थन हमारी ताकत है, क्योंकि हमारा लक्ष्य सच्ची भावना से खेले गए प्रदर्शनों के साथ मैदान पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करना है.'
इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा, 'इंडिया टुडे ग्रुप 2019 के बहुप्रतीक्षित क्रिकेट आयोजन के साथ वास्तव में उत्साहित है. किंग्स इलेवन पंजाब के साथ आजतक की यह साझेदारी सबसे बड़ी खबर है. किंग्स इलेवन टीम को शुभकामनाएं, एक अद्भुत टूर्नामेंट की उम्मीद है और आजतक की तरह, यह 'सबसे तेज' टीम जीते.'
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मौजूदा आईपीएल में अपने अभियान का आगाज 25 मार्च को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किया और 14 रनों से रोमांचक जीत हासिल की. पंजाब की टीम फिलहाल 3 मैचों में 2 जीत के साथ टॉप-4 में बरकरार है.
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP): स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ी और राशि
अग्निवेश अयाची 20 लाख रुपये, वरुण चक्रवर्ती 8.40 करोड़, दर्शन नलकंडे, 30 लाख, अर्शदीप सिंह 20 लाख, प्रभसिमरन सिंह 4.80 करोड़, हरप्रीत बरार 20 लाख, आर. अश्विन 7.60 करोड़, डेविड मिलर 3.00 करोड़, हार्डस विल्जोन 75 लाख, मयंक अग्रवाल 1.00 करोड़, करुण नायर 5.60 करोड़, मंदीप सिंह 1.40 करोड़, केएल राहुल 11.00 करोड़, एंड्रयू टाई 7.20 करोड़, मोहम्मद शमी 4.80 करोड़, क्रिस गेल 2.00 करोड़, मुरुगन अश्विन 20 लाख, अंकित राजपूत 3.00 करोड़, एम हेनरिक्स 1.00 करोड़, निकोलस पूरन 4.20 करोड़, सरफराज खान 25 लाख, सैम कुरैन 7.20 करोड़, मुजीब उर रहमान 4.00 करोड़
aajtak.in