भारत में जल्‍द लॉन्‍च होगी 5G, मोबाइल पर 2 सेकेंड में डाउनलोड कर सकेंगे फिल्‍म

आपने 3G सर्विस का जलवा देखा है, 4G से रूबरू भी हो रहे हैं लेकिन भारत में अब जल्‍दी ही 5G तकनीक लॉन्‍च की जाने वाली है. जी हां, खास बात यह है कि 5G से लैस मोबाइल फोन 800 एमबी तक की फाइल महज एक सेंकेंड में डाउनलोड कर लेगा.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 15 मार्च 2014,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

आपने 3G सर्विस का जलवा देखा है, 4G से रूबरू भी हो रहे हैं लेकिन भारत में अब जल्‍दी ही 5G तकनीक लॉन्‍च की जाने वाली है. जी हां, खास बात यह है कि 5G से लैस मोबाइल फोन 800 एमबी तक की फाइल महज एक सेंकेंड में डाउनलोड कर लेगा.

गौरतलब है कि अभी मौजूद 4G सेवा में इतनी ही एमबी की फाइल को डाउनलोड करने में 40 सेकेंड का समय लगता है. यानी 5G तकनीक 40 गुना तेजी से काम करेगा. सीधा सा अर्थ यह भी है कि इस तकनीक के आने से यूजर को कोई भी फीचर फिल्म डाउनलोड करने में महज दो सेकेंड का समय लगेगा. अमूमन हिन्दी फिल्में 1,500 एमबी की होती हैं, जिसे डाउनलोड करने में 3G सेवा इस्तेमाल करने वालों को 80 सेकेंड का समय लगता है.

Advertisement

इस तकनीक की जानकारी देते हुए यूरोपियन टेलीकॉम्युनिकेशंस स्टैंडर्ड इंस्टीट्यूट के डीजी लुइस जॉर्ज रोमेरो ने बताया कि उनकी ही संस्था ने दुनिया को जीएसएम सेवाएं दीं. अब संस्‍था भारत में 5G लाने के प्रयास में जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement