{mosimage}ग्लैमर की दुनिया की हकीकत से रूबरू कराने वाली फिल्म ‘‘फैशन’’ में मॉडल का किरदार निभाने के बाद अभिनेत्री मुग्धा गोडसे अपनी आगामी फिल्म ‘‘ऑल द बेस्ट’’ में कामेडी करती नजर आयेंगी.
शुरुआत में काफी मुश्किल हुई
मुग्धा ने बताया, ‘‘शुरुआत में मेरे लिए हास्य चरित्र निभाना काफी कठिन लग रहा था. लेकिन एक बार चरित्र को आत्मसात करने के बाद मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.’’ दीवाली पर रिलीज होने वाली रोहित शेट्टी की फिल्म ‘‘ऑल द बेस्ट’’ में मुग्धा ने अंधविश्वास को मानने वाली लड़की का किरदार निभाया है.
मैं अपने विश्वास खुद तय करती हूं
मुग्धा ने बताया, ‘‘यह किरदार बहुत अंधविश्वासी है. वह सभी तरह के पत्थर पहनती हैं, वैदिक विज्ञान को मानती है और इसी के आधार पर आगे के निर्णय लेती है. फिल्म में इन्हीं चीजों के चलते हास्य पैदा होता है.’’ मॉडल से अभिनेत्री बनी 24 साल की मुग्धा ने कहा कि फिल्म के सह कलाकार फरदीन खान, संजय दत्त, बिपाशा बसु, अजय देवगन और निर्देशक ने उनकी काफी मदद की. उन्होंने बताया, ‘‘एक बार मैंने चरित्र को आत्मसात किया. इसके बाद सब कुछ ठीक हो गया और मैंने काम में मजे लेना शुरू कर दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अंधविश्वासी नहीं हूं, लेकिन मैं अपने विश्वास खुद तय करती हूं. किसी भी चीज की सीमा को पार करना या अति अच्छी नहीं होती है.’’
भाषा