Rohit Sharma World Cup 2023 Records: टीम इंडिया के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 11 पारियां खेलीं. टीम इंडिया के इस पूरे सफर में रोहित शर्मा का रोल बेहद अहम रहा. रोहित ने कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी दिल जीतने वाला प्रदर्शन किया. ओपनर रोहित ने पूरे टूर्नामेंट में भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते ही भारतीय टीम का कई मैचों में रनरेट शुरुआत से ही जबरदस्त रहा. ऐसे में बाकी के बल्लेबाजों पर तेजी से रन बनाने का उतना प्रेशर नहीं रहा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में भी रोहित शर्मा ने 47 रनों की पारी खेली. उन्होंने 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 31 गेंदों पर 47 रन जोड़े. इसके अलावा रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रनों की शानदार पारी खेली थी, जो कि उनका इस टूर्नामेंट में बेस्ट स्कोर भी था. इस मैच में उन्होंने 16 चौके और 5 छक्के जड़े थे. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 86 रनों की पारी खेली, इसमें उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके लगाए.
किस टीम के खिलाफ कितने रन बनाए
बांग्लादेश के खिलाफ रोहित ने 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली थी. धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित ने 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 46 रन बनाए थे. हालांकि वह हाफ सेंचुरी से चूक गए थे. इस मैच को भारत ने चेज करते हुए 4 विकेट से जीत लिया था. लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में कैप्टन रोहित ने रन 87 रन बनाए थे. हालांकि श्रीलंका के खिलाफ रोहित का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित ने 40 रनों की पारी खेली. रोहित ने नीदरलैंड के खिलाफ 61 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में 47 रन बनाए थे.
टूर्नामेंट में ऐसा रहा रोहित का सफर
रोहित ने 11 इनिंग्स में 474 गेंद खेलकर 597 रन बनाए. उनका एवरेज 54.27 रहा. जबकि टूर्नामेंट में उनका सर्वाधिक स्कोर 131 रन रहा. कप्तान रोहित की स्ट्राइक रेट 125.94 रही. पूरे वर्ल्ड कप में उन्होंने 1 सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी लगाईं. उन्होंने 66 चौके और 31 छक्के लगाए.
|
खिलाड़ी |
मैच | इनिंग | रन | गेंद | बेस्ट | एवरेज | सेंचुरी | अर्धशतक |
बाउंड्री |
सिक्स |
| रोहित शर्मा | 11 | 11 | 597 | 474 | 131 | 54.27 | 1 | 3 | 66 | 31 |
aajtak.in