Mohammed Shami World Cup 2023 Records: 7 मैच, 24 विकेट... वर्ल्ड कप में ऐसा रहा मोहम्मद शमी की गेंदबाजी का कहर

मोहम्मद शमी भारतीय टीम के लिए काफी किफायती साबित हुए. उन्होंने 7 मैचों में 48.5 ओवरों में कुल 24 विकेट लिए. उनका बेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ था. इस मैच में उन्होंने 57 रन देकर 7 विकेट लिए. उनका एवरेज 10.70 और इकोनॉमी रेट 5.26 रहा. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 257 रन दिए.

Advertisement
मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

Mohammed Shami World Cup 2023 Records: मोहम्मद शमी... भारतीय टीम का ऐसा खिलाड़ी है, जिसने वर्ल्ड कप में अपनी परफॉर्मेंस से सबको चौंकाया. शमी शुरुआत के चार मैचों के बाद टीम में शामिल हुए थे. 33 साल के शमी ने अपनी गेंदबाजी का ऐसा जादू दिखाया कि भारतीयों के दिल जीत लिए. उन्होंने कुल 7 मैच खेले और 24 विकेट झटके. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन कर 57 रन देकर 7 विकेट झटके थे. जो कि 50 ओवरों के विश्व कप इतिहास में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ विकेट रिकॉर्ड है. शमी ने इस टूर्नामेंट में 3 बार पांच विकेट लिए. 

Advertisement

विश्वकप के 4 मैच खेले जा चुके थे. शमी ने 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में गेंदबाजी की कमान संभाली. उनकी गेंदबाजी की धार इतनी तेज थी कि उन्होंने न्यूजीलैंड के 5 खिलाड़ियों को पवेलियन पहुंचा दिया. शमी ने 10 ओवरों में 5 विकेट लेकर सिर्फ 54 रन दिए. शमी की बेहतरीन गेंदबाजी का सिलसिला जारी रहा और इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 22 रन देकर 4 विकेट लिए. इसमें उन्होंने 2 मेडन ओवर भी फेंके. 

शमी ने अपनी गेंदबाजी से विरोधियों को पटका  

मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की और 5 ओवरों में 18 रन देकर 5 विकेट झटके. जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ शमी ने 18 रन देकर 2 विकेट झटके. हालांकि शमी ने नीदरलैंड के खिलाफ 6 ओवर फेंके, लेकिन इस मैच में उन्हें सफलता नहीं मिल सकी थी. शमी ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में किया था. उन्होंने 9.5 ओवरों में 7 विकेट लिए थे. इसके साथ ही वह काफी किफायती भी साबित हुए. उन्होंने महज 57 रन दिए. हालांकि विश्व कप के फाइनल में शमी भी कमाल नहीं कर सके, उन्होंने 7 ओवरों में 47 रन देकर सिर्फ 1 विकेट झटका.

Advertisement

फाइनल में नहीं कर सके कमाल

टूर्नामेंट की शुरुआत से ही गेंदबाजों का प्रदर्शन लाजवाब रहा. ऐसे में फाइनल मुकाबले में भी उम्मीद की जा रही थी कि टीम इंडिया के गेंदबाज कुछ कमाल दिखाएंगे, लेकिन मैच भारत के हाथ से निकल गया. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मैच जीत लिया.

शमी ने ये रिकॉर्ड भी अपने नाम किया

शमी इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बने. उनके अलावा ये खिताब कपिल देव, रॉबिन सिंह, आशीष नेहरा और युवराज सिंह के नाम है. शमी का एवरेज 10.70 रहा. टूर्नामेंट में उनकी स्ट्राइक रेट 5.26 रही.

ऐसा रहा शमी का प्रदर्शन

मोहम्मद शमी भारतीय टीम के लिए काफी किफायती साबित हुए. उन्होंने 7 मैचों में 48.5 ओवरों में कुल 24 विकेट लिए. उनका बेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ था. इस मैच में उन्होंने 57 रन देकर 7 विकेट लिए. उनका एवरेज 10.70 और इकोनॉमी रेट 5.26 रहा. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 257 रन दिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement