बर्मिंघम टेस्ट में पहला दिन ऋषभ पंत और जडेजा का जलवा रहा तो दूसरे दिन नए कप्तान बुमराह ने कमाल दिखाया. बुमराह की घातक गेंदबाजी के कारण दूसरे दिन का खत्म होने तक इंग्लैंड की आधी पारी सिर्फ 84 रन पर सिमट गई. दूसरे दिन भी मैच पर बारिश का असर रहा. 30 ओवर कम फेंके गए. पहली पारी में भारत के 416 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना पाई. इस मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है और अभी भी 332 रन से आगे है. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टॉ क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से कप्तान जस्प्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके जबकि सिराज और शमी को 1-1 सफलता मिली. देखें खेल सुपरफास्ट.
On the first day of the Birmingham Test, Rishabh Pant and Jadeja did great, while on the second day Bumrah shone. Team India is in a strong position and is ahead of 332 runs. Captain Ben Stokes and Jonny Bairstow are playing for England. Captain Bumrah took 3 wickets for India while Siraj and Shami got 1-1.