देश के दिग्गज क्रिकेटर आज तक के मेगा क्रिकेट कॉन्क्लेव कार्यक्रम E- Salaam Cricket 2020 से जुड़ रहे हैं, जहां उनके साथ होगी क्रिकेट के वर्तमान और उसके भविष्य के बारे में बात. क्रिकेट कॉन्क्लेव के इस महामंच पर- द न्यू नॉर्मल, क्रिकेट 2.0, सत्र में आमंत्रित रहे भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मदन लाल और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह. क्या खास रहा इस चर्चा में, जानने के लिए देखिए ये पूरा सत्र.